समस्याओं को लेकर ABVP ने विश्वविद्यालय का गेट किया बंद छात्रों ने किया आंदोलन व प्रर्दशन
शहडोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में चल रहे अनियमितताओं और छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं के विरुद्ध नवलपुर विश्वविद्यालय का गेट बंद कर 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा कुलपति महोदय को ज्ञापन देते हुए यह माग की गई कि विश्वविद्यालय की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित किया जाय एवं प्राध्यापको की कमी से अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है, एवं विश्वविद्यालय की प्रवेश शुल्क में भी काफी अनियमितता है हर छात्र से अलग अलग शुल्क लिया जा रहा है एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में भी काफी अनियमितता है एक छात्र पहले आई लिस्ट में पास हो जाता है फिर फेल, विवि में छात्र छात्राओं के शिकयत के निराकरण के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाकर हेल्प डेस्क संचालित किया जाय आदि विभिन्न मांगो के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को 10 दिवस का समय देकर सभी माग पूर्ण करने को कहा गया।
उक्त ज्ञापन में प्रांत सह मंत्री डॉक्टर सिंह मार्को , विभाग संयोजक रविराज साहू, जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, नगर मंत्री शिवम वर्मा, नगर विस्तारक भूपेन्द सिंह , उदित पांडे, सुबोधीनी शुक्ला, दीपिका तोमर, श्रुति तिवारी, अनुज तिवारी, शिवम भगत, आकाश कुशवाहा, पुष्पराज सिंह, मितेश सिंह , आकाश कोरी, आशीष चौहान, हरिओम शुक्ला, हिमांशु पांडे, सौरभ गुप्ता, शिवानी गुप्ता, मानसी तिवारी, आशुतोष सोंधिया, अभिजीत जैसवाल, इंद्रमणि गुप्ता, चेतन रजक, एवं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राए एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
