सहायक उपनिरीक्षक को 9 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
शहडोल/गोहपारू
शहड़ोल जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे को मारपीट के मामले में जप्त क्रेटा वाहन छोड़ने के एवज में 9 हजार रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त ने की है।
बीते दिन मारपीट के मामले के एकांस सिह मोनी नामक व्यक्ति की क्रेटा गाड़ी जप्त कर कार्यवाही की गई तेज़ जिसे छुड़वाने के लिए कोतवाली में पदस्थ ASI अरविंद दुबे द्वारा 9 हजार रुपयों की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत एकांस सिह ने लोकायुक्त रीवा में की थी ,
जिसकी शिकायत एकांस सिह मोनी ने लोकायुक्त रीवा में की थी , रीवा लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सच निकला। उसी आधार पर ये कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने कोतवाली के पदस्थ ASI अरविंद दुबे को करीब 9 हजार रुपए कोतवाली के ठीक सामने लेते पकड़ा है। जिस पर कार्यवाही की गई है।
