दुष्कर्म के मामले में महिला ने बदला बयान उमाकांत मिश्रा पर धमकी देकर रिपोर्ट लिखाने का लगाया आरोप
अनूपपुर
बर्फानी आश्रम के बाबा लक्ष्मण दास बालयोगी के ऊपर विगत दिनों 5 वर्षों से दुष्कर्म करने की शिकायत करने वाली महिला ने 18 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर पहुँच कर लिखित बयान दिया कि उमाकांत मिश्रा एवं उनके 3-4 साथियों के साथ महिला का अपहरण कर महंत लक्ष्मण दास बालयोगी के खिलाफ संयंत्र कर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है। महिला ने लिखित में बताया कि 13 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को रात्रि लगभग 10 बजे उमाकांत मिश्रा निवासी देवहरा जिला अनूपपुर अपने 3-4 साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी से मेरे घर आये बोले कि तुमको अमरकंटक बुलाये है, बहुत जरुरी काम है, जब महिला पूछी कि कौन बुलाये हैं तब उन्होंने कहा जरूरी काम है कह कर अपने गाड़ी में बैठा लिए एवं तरह-तरह की धमकी देने लगे, और बोले कि तुम्हारे लडके को मरवा डालेंगे और तुमको भी खतरा है हम जैसा बोलेंगे वैसा करना है बाबा को बलात्कार के मामले में फसाना है, आश्रम खाली कराना है, ऐसा रिपोर्ट करना कह कर सीधे रात में अमरकंटक थाना ले गए कुछ देर थाने में रखे और उमाकांत मिश्रा पुलिस वालो से कुछ बातचीत किये और एक कागज में महिला के हस्ताक्षर कराकर पुलिस वाले को दे रहे थे उसके बाद पुलिस वाले बोले कि सुबह महिला को लेकर आना तब कागज देना और उसी समय बयान भी होगा तब उमाकांत मिश्रा बोला कि चलो आज रात तूम फलाहारी आश्रम में रुक जाना सुबह तुम्हारा बयान होगा तो मैं बोली कि में किसी आश्रम में नहीं जाउंगी मेरी बहन बाराती में रहती है तो उमाशंकर अपने गाड़ी से मुझे बाराती मेरे बहन के यहाँ छोड़ कर वापस आने लगा और बोला कि सुबह हम तुमको लेने आएंगे। 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 7-8 बजे अपने बहन जो कि बाराती अमरकंटक में रहती है उसके घर से बाजार तरफ आ रही थी तब मुझे शांति कुटी आश्रम राम घाट के पास से उमाकांत मिश्रा अपने गाड़ी में मुझे जबरन बैठा कर थाने ले गया और उसके 3-4 साथी पीछे पीछे पैदल थाने पहुंच गए और थाने में मुझे डराने धमकाने लगे और बोले जैसा हम बोलते हैं बैसा करना नहीं तो तुम्हारे लड़के को जान से मरवा देंगे और मुझे उमाकांत और उसके 3-4 साथी थाने के अन्दर ले जा कर बैठा लिए और पुलिस वालों के साथ लिखा पढ़ी करने लगे और कागज में हस्ताक्षर करवाये इसके बाद महिला से पुलिस मैडम लिखा पढ़ी कर कागज में हस्ताक्षर कराये और उमाकांत मिश्रा थाने के किनारे ले जा कर बोला कि जैसा जैसा हम कागज में लिखे है जैसा-पैसा तुम बयान देना नहीं तो लड़के को जान से मरवा देंगे तब महिला डर के मारे जैसा-जैसा उमाकांत और उसके साथी बोले वैसा-वैसा महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी। महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसका अपहरण कर बाबा के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले उमाकांत 'मिश्रा एवं उनके 3-4 साथी तथा जग्गू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुझ प्रार्थिया को न्याय दिलाने का कष्ट करें।
