पूर्व सरपंच की हत्या को लेकर को सौपा ज्ञापन, कार्यवाही नही हुआ तो आंदोलन, धरना, चक्का जाम

पूर्व सरपंच की हत्या को लेकर को सौपा ज्ञापन, कार्यवाही नही हुआ तो आंदोलन, धरना, चक्का जाम 


पुष्पराजगढ़  

पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के   ग्रामपंचायत  भेजरी के पूर्व सरपंच दिलराज तेन्द्रों की 23 मई  2022  हत्या कर पास के है खेत मे फेक दिया गया था जिसकी रिपोट थाना अमरकंटक में परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई थी  दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक अपराधियो को नही पकड़ा गया है जिस पर अपनी नाराजगी  व्यक्त करते हुए  आज  7 अगस्त   2022 को भगवती मानव  कल्याण  संगठन एवं भारतीय  सक्ति चेतना पार्टी के साथ सैकड़ों  ग्रामीणों ने एस डी ओ पी सोनाली गुप्ता को ज्ञापन  सौंपा गया । सौपे गए ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि म्रतक दिलराज तेन्द्रों  ग्रामपंचायत  भेजरी में कई पंचवर्षीय से सरपंच पद पे कार्यरत थे  संगठन के द्वारा अमरकंटक पुलिस थाना पर आरोप लगता हुए  कहा है कि  अमरकंटक पुलिस के द्वारा वैधानिक तरीके से हत्या की जांच नही किया जा रहा है इस कारण उक्त अपराध के संबंध में अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी या सी बी आई के माध्यम से निष्पक्ष जांच करने की मांग किया गया है  यदि  सात दिवस के अंदर वैधानिक  तरीके से जांच किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नही की जाती है  तो भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय सक्ती चेतना पार्टी तहशील शाखा पुष्पराजगढ़ के द्वारा उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget