जैन समाज द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन आज
अनूपपुर/कोतमा
जैन समाज द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 6 अगस्त 2022 दिन शनिवार को आयोजित किया गया है आयोजकों ने इस शिविर में लोगों को पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है इस संबंध में जानकारी देते हुए जैन समाज के समाज सेवी राजेश जैन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा एवं कुरेशी नेत्र केयर नेत्र परीक्षण एस एस कुरैशी सहयोग से उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है दिगंबर जैन मंदिर गांधी चौक कोतमा में 6 अगस्त 2022 को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा जहां पर कंप्यूटराइज मशीनों द्वारा आंखों की जांच की जाएगी जांच के उपरांत निशुल्क चश्मा का भी वितरण किया जाएगा इस शिविर में निशुल्क शुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की जाएगी साथ में कोविड वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज भी लोगों को लगाया जाएगा साथ ही शिविर में नेत्र जांच के बाद जरूरत होने पर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट अनूपपुर में निशुल्क सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जैन समाज को द्वारा इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहेगा।
