आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के साथ घर घर तिरंगा के अंतर्गत निकाली बाइक रैली
अनूपपुर/कोतमा/जैतहरी/बिजुरी
जैतहरी नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित नोबेल पब्लिक हायर सेकेंडरी विद्यालय जैतहरी में मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 अगस्त 2022 को विद्यालय परिसर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का 'अमृत महोत्सव " धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्राचार्य व छात्र छात्राओ ने इस शुभ अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये विद्यालय के प्राचार्य,संचालक तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने उद्भबोधन के माध्यम से आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला तथा यह बताया हमारे देश में 'अनेकता में एकता' के सूत्र में बंधे रहने पर हम सब एक विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार कर सकते है इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के अभिभावक व नगर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
*_महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन*_
दिनांक 02.08.2022 को शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. के. सोनवानी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित की गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य के हरी झंडी दिखाने के पश्चात आरंभ हुई, छात्र-छात्राएं "भारत मां की जय"और "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा" नारे लगाते हुए कोतमा शहर के गांधी चौक तक गए और नगर वासियों से 13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की। रैली में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापको,कर्मचारियो एवं छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक बॉस्को लकड़ा, राकेश पवार, डॉ विक्रम सिंह भिड़े, डॉ गिरेंद्र शर्मा, श्रीकांत मिश्रा, राजेश वरकड़े, मो. मोबीन, जुबेदियस लकड़ा, डॉ राजेश भारती, डॉ प्रवीण यादव डॉ अमित निगम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंचम सिंह कावडे, डॉ अनीता तिवारी उपस्थित रहें। बाइक रैली के आयोजन में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
*बिजुरी महाविद्यालय में किया गया कार्यक्रम*
शासकीय महाविद्यालय बिजुरी में आजादी के अमृत महोत्सव 2 अगस्त 2022 को भव्य तिरंगा घर घर तिरंगा का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील भोंसले,डॉ रंजीता पटेल ,डॉ एम पी प्रजापति ,डॉ नितिन सहारिया, सत्यनारायण तिवारी डॉ एस पी गुप्ता ,डॉ विभा सिंह, डॉ हेमलता सोनी, संतोष सोनी ,रामधारी सिंह समस्त स्टाफ के साथ महाविद्यालय छात्र- छात्राओं ने कार्यक्रम में भागीदारी की एवं देश की एकता व अखंडता को सुरक्षित रखने की शपथ ली।
