अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही पुलिस ने जप्त किया रेत से भरा तीन ट्रैक्टर
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत प़ोड़ी घाट सोन नदी खरिखा टोला से दिनांक 5 /6 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 12 बजे को भालूमाडा पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 एए82034 नीले रंग की स्वराज जिसका मालिक राम फली केवट वही दूसरा ट्रैक्टर एमपी 65 एए 4588 नीले कलर की स्वराज मालिक मनोज गुप्ता और तीसरा ट्रैक्टर एमपी 65 ए ए 36 26 हरे रंग का मालिक दीपक साहू को सोन नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिस पर धारा 379 414 34 आईपीसी 4 / 21 खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है उक्त पूरे कार्यवाही में भालू माडा़ के एसआई पूरन प्रधान आरक्षक राजकुमार आरक्षक विश्वजीत जयप्रकाश करमजीत की भूमिका सराहनीय रही जिन्होंने रात के समय घेराबंदी करके ट्रैक्टर को पकड़ा और पुलिसिया कार्यवाही की उक्त कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
