बेहतर कानून व्यवस्था के लिए कोतवाली नगर निरीक्षक अमर वर्मा मंत्री मीना सिंह ने किया पुरस्कृत
अनूपपुर
बेहतर कानून व्यवस्था अच्छे समाज और माहौल का निर्माण करती है, किसी भी राज्य, शहर, अथवा क्षेत्र में शांति बनाए रखना, अपराधों को कम करना और नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना, कानून व्यवस्था का मुख्य अंग है। कानून व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौती भरा कार्य होता है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर वर्मा को कानून व्यवस्था बनाये रखने के सफल प्रयास पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन व अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया है, इस अवसर पर अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी आदि उपस्थित रही। पुरष्कृत होने पर अमर बर्मा को समस्त पुलिस स्टॉफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।