बाल कल्याण समिति ने हर्षोल्लास से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस
अनूपपुर
आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में विभिन्न स्थानों पर गरिमामय वातावरण में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड प्रांगण में भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
देश की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के कार्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया। सुबह निर्धारित समय पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रांगण में उपस्थित जनों के समक्ष ध्वजारोहण कर सलामी ली गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शुक्ला जी, प्रिन्सिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती शिवानी असाटी, अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायधीश, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित समिति के सदस्य ललित दुबे, श्रीमती सीमा यादव, विद्यानंद शुक्ला एवं श्री मोहनलाल पटेल तथा किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती शेफाली सिंह के साथ कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं बाल गृह के बच्चे भी उपस्थित रहे।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ममता बाल गृह के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों कविताओं का पाठ किया गया। अंत में उपस्थित बच्चों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।