महिला ने लगाए थाना प्रभारी पर गाली, धमकी देने व गोली मारने का आरोप पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत

महिला ने लगाए थाना प्रभारी पर गाली, धमकी देने व गोली मारने का आरोप पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के थाना अमरकंटक के ग्राम बहपुर निवासी  शोभा बाई पति स्व० जीवन लाल चन्द्रवंशी ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर कार्यालय पहुँचकर लिखित आवेदन दिया कि थाना अमरकंटक में पदस्थ थाना प्रभारी एव अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा घर मे घुसकर गाली गलौच व धमकी देने के सम्बंध में कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने लिखित आवेदन में बताया कि मेरे पुत्र नोहरलाल चन्द्रवंशी की हत्या विगत 6 माह पूर्व विनोद कुशवाहा, पिता सुरेश कुशवाहा निवासी ग्राम बासिनटोला पंचगांव एवं अन्य आरोपीगण के द्वारा किया गया था, जिसका अप०कं०-72/22 अपराध धारा 302, 342, 149, 449, 323, 506, 395 भा० द०वि० एवं धारा-3(2)(6) एस०सी०एस०टी०एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया था, जिसका विचारण विशेष न्यायाधीश अनूपपुर के न्यायालय चल रहा है।

दिनांक 05.08.2022 को रात्रि करीब 9.30 बजे जब प्रार्थिया अपने घर पर थी, तो थाना अमरकंटक में पदस्थ थाना प्रभारी मनोज दीक्षित, उप निरीक्षक विशाखा उरर्वेदी एवं सहायक उप निरीक्षक ईश्वर कुमार यादव प्रार्थिया के घर में घुस गये और पीड़िता को यह कहने लगे कि तुम विनोद कुशवाहा के मामले में अपना बयान बदल कर मुकदमा वापस ले लो हम तुम्हें आरोपीगण से 3 लाख रूपये दिला देंगे, जब पीड़िता ने मना किया, तो थाना प्रभारी मनोज दीक्षित प्रार्थिया को माँ की गाली, रण्डी, वेश्या कहते हुए उसका गला दबाने लगा और कहने लगा कि अगर तू मेरा बात नहीं मानी तो मैं तेरे पुत्र को गोली मार कर हत्या कर दूंगा, और इतने में ही उप निरीक्षक विशाखा उरवेदी एवं सहायक उप निरीक्षक ईश्वर कुमार यादव भी प्रार्थिया को माँ बहन की गाली देते हुए कहने लगे कि हम तुम्हारे परिवार को झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवा देंगे, हमारी बात मान लो नहीं तो हम तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे, वैसे भी जो लोग तुम्हारे बेटे की हत्या किये है, उन्ही लोगो से तुम्हारी हत्या भी करवा देंगे, विषयांतर्गत सभी व्यक्ति लोक सेवक होते हुए भी अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आरोपीगण को अनुचित लाभ पहुँचाने के आशय से प्रार्थिया के घर में रात्रि के समय घुसकर प्रार्थिया के साथ गला दबा कर गोली मार देने, तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तथा प्रार्थिया व उसके परिवार को झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी दे रहे थे, जिससे प्रार्थिया व उसका पूरा परिवार काफी भयभीत व डरे हुए है। कभी भी पीड़िता और उसके परिवार वालो के साथ अप्रिय घटना घठित हो सकती हैं। इस कारण से मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर जिससे पीड़िता को न्याय दिलाने की कृपा करें।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget