घर में मिली 50 वर्षीय महिला की तीन दिन पुराना शव, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर/रामनगर
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत विशेषर दफाई निवासी आकाश चौधरी द्वारा थाने में सूचना दी गई कि महिला सीता चौधरी पति स्वर्गीय रामलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी विशेषर दफाई जो अपने घर में मृत हालत में पड़ी हुई है जिस पर जानकारी मिलते ही रामनगर थाना प्रभारी आर.के.वैश्य,उपनिरीक्षक फूलमती अहिरवार प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी,निरंजन खलको आरक्षक कपिल चक्रवर्ती अन्य पुलिस स्टाफ के साथ मुखबिर के बताए गए पते पर पहुंचे जहां पर मृतक सीता चौधरी को देखने पर पता चला कि उसकी मृत्यु तीन से चार दिन पुरानी हो चुकी थी साथ ही बॉडी में कीड़े भी लग चुके थे पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 34 कायम कर जांच में लिया गया व पंचनामा तैयार कर बॉडी को पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया उसके उपरांत बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया।
*इनका कहना है*
50 वर्षीय महिला की बॉडी घर से मिली है मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
*आर.के.वैश्य थाना प्रभारी रामनगर*