4 दिनों से नही बना मध्यान्ह भोजन, बच्चो से धुलवा रहे हैं बर्तन, मिला खराब भोजन सामग्री

4 दिनों से नही बना मध्यान्ह भोजन, बच्चो से धुलवा रहे हैं बर्तन, मिला खराब भोजन सामग्री, जिपं उपाध्यक्ष ने विद्यालय का किया निरीक्षण


अनूपपुर। 

नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर ने मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय चोलना का औचक निरीक्षण किया। जहां स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया हैं। वहीं कलेक्टर ने उचित कार्यवाही की बात कही हैं। जानकारी के अनुसार नव निर्वाचित जिला पंचायत कि उपाध्यक्ष पार्वती राठौर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल में फैली अवस्थाओं के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर उपाध्यक्ष ने स्कूल पहुंच कर वहां पढ़ने वाले बच्चों एवं शिक्षकों से स्कूल के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल में 3 से 4 दिनों तक मध्याह्न भोजन नहीं बना हैं। इसके जवाब में शिक्षक ने कहा कि मध्याह्न भोजन की व्यवस्था समूह द्वारा कराई जाती है। समूह ने 3-4 दिनों से मध्याह्न भोजन की व्यवस्था नहीं कराई है। वहीं, जो मध्याह्न भोजन बनवाया जाता है, वह मीनू के विपरीत होता हैं। मीनू का पालन कर मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जाता हैं। इसके साथ ही बच्चों से स्कूल में उनके खाने की थाली भी साफ कराई जाती है।

बच्चों ने बताया कि खाने में जंगली भाजी खिलाई जाती है। बच्चों के मीनू में जो भाजी प्रयोग किया जाता है। वह खाने लायक नहीं था। उसके बाद भी समूह लगातार भाजी खिला रहा है। उपाध्यक्ष ने जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक में रखे चावल खाने योग्य नहीं थे। चावल में कीड़े पड़े हुए थे। दाल में फफूंद लगी हुई थी। पूरी तरह से खराब चावल एवं दाल को बच्चों को खिलाई जा रहे थे। इसके साथ ही स्टॉक में लगभग 4 किलोग्राम आलू, 1 किलो प्याज, 2-3 किलोग्राम दाल, चावल 10 किलो एवं तेल मौजूद था। स्कूल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। बच्चे ही स्कूल में झाड़ू लगाते हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष में जब शौचालय का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी का अंबार फैला हुआ था। स्कूल में जगह-जगह कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा था।।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget