जिला पंचायत प्रधान प्रशासकीय समिति की बैठक अध्यक्ष एवं सीईओ की उपस्थिति में सम्पन्न
अनूपपुर
दिनांक 11 फरवरी 2022 को जिला पंचायत प्रधान प्रशासकीय समिति की बैठक जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्य व समिति के सभापति श्रीमती स्नेहलता सोनी, श्रीमती माया चौधरी, भूपेंद्र सिंह, श्रीमती सरला सिंह, भूपेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, मंगलदीन साहू, रामसिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय एवं समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में समस्त विभागों के अपूर्ण निर्माणकार्यों पर चर्चा,कोविड-19 पर चर्चा, सचिवों के स्थानांतरण पर चर्चा, बाबाकुटी पुल निर्माण पर हो रहे विलंब पर चर्चा, विद्यालयों, छात्रावासों एवं आंगनबाड़ियों भवनों के अपूर्ण कार्यों पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता पर चर्चा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।