संत शिरोमणि रविदास का सम्पूर्ण जीवन चरित्र आदर्श एवं प्रेरणादायी- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

संत शिरोमणि रविदास का सम्पूर्ण जीवन चरित्र आदर्श एवं प्रेरणादायी- खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

*अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, कोतमा सहित पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया गया संत शिरोमणि रविदास जयंती, बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा*

*जिला स्तरीय संत रविदास जयन्ती उत्सव पॉलिटेक्निक प्रांगण में सम्पन्न*


अनूपपुर 16 फरवरी 2022/ संत शिरोमणि रविदास जी महान समाज सुधारक, दार्शनिक कवि और धर्म की भेदभावना से ऊपर उठकर समाज कल्याण की भावना रखते थे। उनका सम्पूर्ण जीवन चरित आदर्श एवं प्रेरणादायी है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रांगण अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय संत कुलभूषण कवि रविदास जयंती उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम श्री कमलेश पुरी, श्री लक्ष्मीदास चौधरी, श्री ओमप्रकाश चौधरी, श्री चन्द्रिका द्विवेदी, श्री सिद्धार्थ शिव सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, श्री अरुण सिंह, श्री रामनारायण उरमलिया, श्री शिवरतन वर्मा, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री पी.एन. चतुर्वेदी, जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ श्री सतीश कुमार तिवारी, नगरपालिका अनूपपुर की सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह सहित बड़ी संख्या में संत रविदास के अनुयायी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर संत कुलभूषण रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष में दीप प्रज्ज्वलन कर अतिथियों तथा अनुयायियों द्वारा भावांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जातियों सहित सभी वर्गों के कल्याण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए राज्य सरकार आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अध्ययन की आवश्‍यक जिम्मेदारी सरकार ने उठाई है। विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में जरूरतमंदों को निःषुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने के लिए सहकारी समितियों, उपभोक्ता समितियों तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राशन का वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलकर समाज को उठाने के दिशा में हर संभव मदद के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज मार्गदर्शक के तरह समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि महान विभूतियों का आदर्शमय जीवन प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि सद्भाव और सम्भाव के साथ बेहतर समाज की संरचना के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा से आगे निकलकर संत शिरोमणि रविदास जी ने समाज को मार्गदर्शन दिया है। इस अवसर पर अमलाई संजयनगर पाईन माउण्ट इंग्लिश मीडियम हाईस्कूल की कक्षा 5 वीं की छात्रा कुमकुम साकेत ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित पर आधारित विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के उद्देश्‍य के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री पी.एन. चतुर्वेदी ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम को श्री सिद्धार्थ शिव सिंह, श्री अरुण सिंह, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए संत शिरोमणि रविदास जी के उनके जीवन चरित्र के बारे में विचार रखते हुए लोगों से प्रेरणा ग्रहण करने की अपील की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अनूपपुर के स्वच्छता कर्मचारी श्रीमती धनमतिया बाई, श्रीमती शांति बाई, श्री नरेश एवं श्री अशोक का शाल एवं श्रीफल से खाद्य मंत्री तथा अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। हितलाभ वितरण के तहत मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम अतरिया की मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण प्रीति सिंह मार्को पिता श्री जमुना सिंह को 30 हजार रुपये, विकासखण्ड कोतमा के ग्राम पिपरिया के श्री अजय सिंह श्याम पिता श्री सेवा सिंह को 20 हजार रुपये, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम बसनिहा के श्री संदीप सिंह परस्ते पिता श्री उदयभान सिंह को 20 हजार रुपये व जैतहरी निवासी मृदुलिका सिंह मरावी पिता श्री इन्द्रपाल सिंह को 10 हजार रुपये तथा विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम मुर्रा के आशाराम पनिका पिता श्री गोरेलाल को 20 हजार रुपये का प्रोत्साहन हितलाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनांतर्गत आवास निर्माण के कार्य को पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री जी का पत्र ग्राम पंचायत छुलहा के बबलू चौधरी व सुन्दरलाल चौधरी, ग्राम पंचायत हर्री के अशोक चर्मकार, बाबूलाल चर्मकार व डौली चर्मकार, ग्राम पंचायत परसवार के गुड्डा रौतेल को प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की सदस्य श्रीमती माया चौधरी का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन हाईस्कूल मौहरी की प्राचार्य श्रीमती लतिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

*भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअली प्रसारण को देखा एवं सुना गया*

संत शिरोमणि कुलभूषण कवि रविदास जयन्ती उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को मध्यप्रदेश शासन की अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री श्री लाल सिंह आर्य तथा किशनदास महाराज ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र तथा भक्ति के संबंध में समाज को दिए गए मार्गदर्शन के संबंध में विचार रखे गए तथा राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में विचार प्रगट किए गए। संत रविदास जी के जयन्ती अवसर पर जिले के विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गई।

*धूमधाम से मनाई गई संत कवि रविदास जयंती*

पुष्पराजगढ़ स्व सहायता समूह भवन में संत कवि रविदास जयंती उत्सव के अवसर पर धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री जी भोपाल से वर्चुअल के माध्यम से संत रविदास जी की जयंती पर रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम को संबोधित किये जिसका सीधा प्रसारण वेब कास्ट के माध्यम से प्रसारित कराया जाकर सामाजिक सस्मरता और भावनात्मक रिस्ते को कायम रखने का संदेश देकर प्रदेशवासियो को संत रविदास जी की जयंती की शुभकामनाएं दी गई।

*संत रविदास जाति पर नही मानवता पर करते थे यकीन*

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा बताया की संत रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था पूरे भारत वर्ष में 16 फरवरी को माघ पूर्णिमा को संत शिरोमणि जी की जयंती मनाई जाती है संत रविदास जी जाति की बजाय मानवता में यकीन रखते थे और सभी को एक समान मानते थे उनका मानना था कि परमात्मा ने ​इंसान की रचना की है सभी इंसान एक समान हैं और उनके अधिकार भी समान हैं न कोई ऊंचा होता है और न ही कोई नीचा होता है

 संत रविदास को कबीरदास का समकालीन और उनका गुरुभाई कहा जाता है. स्वयं कबीरदास ने उन्हें ‘संतन में रविदास’ कहकर संबोधित किये है मान्यता है कि कृष्ण भक्त मीराबाई भी संत रविदास की शिष्या थीं इतना ही नहीं चित्तौड़ साम्राज्य के राजा राणा सांगा और उनकी पत्नी भी संत रविदास के विचारों से प्रभावित होकर उनके शिष्य बन गए थे संत ​रविदास के शिष्यों में हर जाति के लोग शामिल थे आज भी वाराणसी में उनका भव्य मंदिर और मठ बना है जहां देशभर से लोग उनके दर्शन करने के लिए आते हैं।

*बाजे गाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा*

संत शिरोमणि जी की शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से झांकी सजाकर शिरोमणि जी के जयकारे के साथ ढोल नगाड़े के साथ नगर भ्रमण किया गया जिसमें महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

 फुन्देलाल सिंह मार्को विधायक पुष्पराजगढ़ नरेंद्र सिंह मरावी पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जन जाति आयोग सुषमा कन्नौजिया जनपद सदस्य हीरा सिंह श्याम जनपद अध्यक्ष संतोष पांडेय जनपद उपाध्यक्ष सुदामा सिंह सिग्राम अभिषेक चौधरी एसडीएम पुष्पराजगढ़ टी आर नाग तहसीलदार सशाक सेन्डे नायब तहसीलदार राजेन्द्र त्रिपाठी सीईओ जाग्रत सिंह पंचायत इंस्पेक्टर प्रमोद मरावी मंडल अध्यक्ष हर प्रसाद तिवारी बीआरसी समन्यवयक विवेक शुक्ला रोहित चौधरी बेसाहन लाल रैदास रामप्रसाद कन्नौजिया प्यारा बाई कमलेश चौधरी लल्ला प्रसाद उदय भान चौधरी नंदीलाल चौधरी गोकुल प्रसाद बुद्धेलाल बचाबले सहित हजारो की संख्या लोग उपस्थित रहे।

*उपस्थित जनो ने देखा राज्यस्तरीय सीधा प्रसारण कार्यक्रम*

उपस्थित जनों ने संत शिरोमणि कुलभूषण कवि रविदास जयन्ती उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री श्री लाल सिंह आर्य तथा किशनदास महाराज ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र तथा भक्ति के संबंध में समाज को दिए गए मार्गदर्शन के संबंध में विचार रखे गए तथा राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण के तहत संचालित योजनाओं के संबंध में विचार प्रगट किये गये।

*कोतमा में बनाई गई संत रविदास जयन्ती, नपा अध्यक्ष ने किया संत शिरोमणि को नमन*

संत शिरोमणि रविदास जी की 645वीं जयंती समारोह बुधवार को कोतमा नगर के स्थानीय आजीवक मिशन के तहत बनाये गए भवन में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में कोतमा नगरपालिका अध्यक्ष मोहनी धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, कोतमा भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, कोतमा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतोष बंसल, कोतमा जनपद सीईओ श्री सोनी, कोतमा सीएमओ एवं सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। सभी ने संत रविदास के समाज में उच्च योगदान एवं उनके दोहे और समरसता के भाव को सामान्य जनों के बीच रखा। इसी तारतम्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी सामाजिक समरसता के सबसे बड़े उदाहरण रहे हैं , संत रविदास ने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संघर्ष किया था। उन्होंने एक सभ्य समाज की न सिर्फ कल्पना की, बल्कि उसे मूर्त रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई। वहीं डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी विषय परिस्थितियों में रहकर दिखाया कि कड़ी मेहनत और संघर्ष से सफलता हासिल की जा सकती है और दलित समाज के लिए प्रेरणा बने। वही कोतमा नगर पालिका अध्यक्षा मोहनी धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का जीवन समाज को उन्नति के रास्ते में लोगों को प्रेरित करने एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास में गुजर गया। संत रविदास प्रत्येक भारतीय के मन मस्तिष्क में फैले हुए भेदभाव और जातिवाद को खत्म कर आपसी प्रेम और सद्भावना का वह दर्पण है जो सामाजिक जातिवाद के फैले ताने-बाने को खत्म करते हुए समाज को नई दिशा दिखाते हुए समाज में सौहार्द पूर्ण वातावरण और सामाजिक समरसता बनाए रखने का गुरु मंत्र था। जो कि हमें उनके जीवन चरित्र को अपनाना चाहिए और उसे ही गुरु मंत्र मानकर आसपास फैली हुई जातिवाद रूपी गंदगी को समाप्त कर सामाजिक समरसता में घुल मिल जाना चाहिए। अंतिम में संत शिरोमणि रविदास जी को नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget