मीरा खदान कालरी के पास कोयले से लदा हाईवा को पुलिस ने पकड़कर किया जप्त
*अनूपपुर/कोतमा*
ट्रक क्रमांक MP 65 GA 0959 मीरा खदान लहसुई कैंप कोतमा पुलिया के पास से कोयला से लदे हाईवा को कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा व स्टॉप द्वारा पकड़ा गया है बताया जाता है कि बिना कागजात के ही कोयला का परिवहन का कार्य किया जा रहा था कोतमा पुलिस ने कोयला वाहन को जप्त कर थाना ले जाने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा रही थी पूरे मामले की पुलिस जांच करने के बाद ही पूरा सच सामने आ पायेगा। कोयला चोरों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ट्रेलर लोड अवैध कोयले की जप्ती के बाद कोयला माफियाओ पर डर का माहौल है कई बड़े संलिप्त सफेद पोश नेताओ के नाम एवं काले कारनामे खुलासे होने की संभावना हैं शेष समाचार प्रतीक्षित है।