शरणागत माई का गूंजा उद्घोष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही नर्मदा जयंती

शरणागत माई का गूंजा उद्घोष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही नर्मदा जयंती


अनूपपुर/अमरकंटक  

नर्मदा जयंती का पावन पर्व सोमवार 7 फरवरी की दोपहर शुभ मुहूर्त के साथ श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। सोमवार को श्री नर्मदा उद्गम मन्दिर के साथ सभी आश्रमों , नर्मदा तटों पर पूजा, अर्चना, भजन, कीर्तन प्रारंभ हो गया। बरातीधाम स्थित श्री नर्मदे हर सेवा न्यास में माता नर्मदा की विधिवत पूजा , हवन , कन्यापूजन, भण्डारे का आयोजन किया गया। मिलिंद जी,न्यास के सचिव रामलाल रौतेल,श्रीमती रीना रौतेल, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, उमेश पाण्डेय, वीडी नायर जी, आर के गौतम, दीपक शर्मा के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में पंडित धनेश द्विवेदी वंदे महाराज ने विधिवत पूजन ,हवन ,आरती ,कन्यापूजन करवाया । अमरकंटक में भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुगण माता नर्मदा की आराधना कर रहे है।

*नर्मदा मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा अखण्ड रामायण संकीर्तन आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम*

पवित्र नगरी अमरकंटक में दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव 2022 एवं निर्झरणी महोत्सव का आज शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा के उद्गम स्थल माँ नर्मदा मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मां नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। भक्त धर्म घ्वजा लिए चलाएमान थे। शोभा यात्रा में साधु-संतों, भक्तों के साथ ही स्थानीय निवासी शामिल रहे। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली जहां जगह-जगह भक्तों, श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चन कर मां नर्मदा की झांकी की अगुवानी की। प्रमुख क्षेत्रों के भ्रमण उपरांत शोभा यात्रा का समापन माँ नर्मदा मंदिर परिसर में पहुँचकर हुआ। तत्पश्‍चात माँ नर्मदा मंदिर परिसर में अखण्ड रामायण संकीर्तन प्रारंभ हुआ। 

8 फरवरी 2022 मंगलवार को नर्मदा जन्मोत्सव 2022 एवं निर्झरणी महोत्सव के अंतर्गत अपरान्ह में कन्या पूजन, भोज, प्रसाद एवं भण्डारा के साथ ही सायंकालीन माँ नर्मदा की महाआरती का कार्यक्रम होगा। तत्पश्‍चात् संतों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सायं 6ः30 बजे से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में निषादराज गुहा वनवासी लीला नाट्य प्रस्तुति, गुदुम बाजा नृत्य, कर्मा सैला नृत्य व बैगा जनजाति परधोनी, करमा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही मां नर्मदा पर आधारित जीवन रेखा तथा राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा व नाथ गुहा शैली निषादराज गुहा वनवासी लीलाएं तथा गोंड समुदाय में प्रचलित नर्मदा कथा के चित्र पर आधारित सास्वत चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा नागरिकों से नर्मदा जन्मोत्सव एवं निर्झरिणी महोत्सव के अंतर्गत 8 फरवरी 2022 को मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget