मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्व सहायता समूह को देंगे 300 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्व सहायता समूह को देंगे 300 करोड़ की सौगात


*वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जिलों से करेंगे सीधा संवाद*

अनूपपुर 7 फरवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूहों के सदस्यों को 8 फरवरी 2022 को प्रातः 10ः30 बजे कुषाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में लगभग 300 करोड़ रुपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम को प्रदेश के समस्त जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य विभिन्न वर्चुअल माध्यम से देखेंगे व सुनेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्यों से सीधा संवाद भी करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह के स्वसहायता समूह बैंक ऋण वितरण कैम्प आयोजित कर निर्धन ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। अब तक आजीविका मिशन के माध्यम से लगभग 40 लाख ग्रामीण निर्धन परिवारों को लगभग 3 लाख 50 हजार स्वसहायता समूहों से जोड़कर 2 हजार 762 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget