जिले में स्थापित 11 खनिज रेत जांच नाके तत्काल प्रभाव से किए गए समाप्त

जिले में स्थापित 11 खनिज रेत जांच नाके तत्काल प्रभाव से किए गए समाप्त


अनूपपुर 

16 फरवरी 2022 अनूपपुर जिला अंतर्गत 11 खनिज रेत जांच नाके स्थापित  किए गए थे। खनिज रेत जांच नाकों के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं अनियमितता पाए जाने पर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जिले के बकही मुख्य मार्ग सीतापुर पुल के पास, राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के सकरा तिराहे, जरियारी के पास चोलना जैतहरी मुख्य मार्ग पर, ग्राम गोबरी राजेन्द्रग्राम मार्ग पर, शासकीय तुलसी कॉलेज के पास तिपान नदी पर, पोंड़की मार्ग के करंगरा घाट, जैतहरी मुख्य मार्ग पर जैतहरी डिपो के पास, राजनगर के पास झिरियाटोला, कोतमा चंगेरी मुख्य मार्ग पर ग्राम चंगेरी तथा बिजुरी मुख्य मार्ग पर ग्राम कोठी में स्थापित खनिज रेत जांच नाकों को आगामी आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य द्वारा दी गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget