1 क्विंटल 50 किलो गांजा, 2 कार सहित 6 आरोप गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार
*शहडोल*
शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर जिले में लगातार बड़ी बड़ी कार्रवाही देखने को मिल रही है। सोहागपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर दो लग्जरी कारों से 1 क्विंटल 50 किलो गांजा जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलपुर के कुदरा टोला पर पुलिस ने नाकेबंदी करके दो लग्जरी कारों को पकड़ा है। एक कार में गांजा लोड था तो दूसरी कार उसे फॉलो कर लोकेशन बता रही थी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार के साथ उनकी टीम शामिल रही। 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने से पहले फरार हो गए हैं 2 फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्यवाही जारी है।