निगौरा के पास पुल के नीचे गिरी कोयले से लोड मालगाड़ी की बोगी
अनूपपुर
बिलासपुर से अनूपपुर रेल मार्ग में कोयला लेकर आ रही लोड मालगाड़ी निगोरा रेलवे स्टेशन के पास पुल में मालगाडी की बोगियां पुल के नीचे गिर गए बताया जा रहा है बाकी एसएससी टूटने के कारण घटना हुई हैं। मौके पर रेल्वे के अधिकारी पहुंच गए है। घटना दोपहर 3 बजे के बाद कि बताई जा रही हैं। रेलवे का दल घटना स्थल पर पहुच गया हैं। रेलवे के अधिकारी पूरी जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे घटी मालगाड़ी की बोगी गिरने से रेलवे को कितना नुकसान हुआ है इसका पता अभी तक नही चल पाया हैं। जांच के बाद पूरी स्थिति साफ हों पायेगी।
