एक्सपायरी डेट की चॉकलेट बेच रहे है, खाद्य विभाग नहीं दे रहा है ध्यान, हुई शिकायत
अनूपपुर/जमुना
जिले के जमुना कालरी के बाजार में इन दिनों एक्सपायरी डेट की टॉफी और बिस्किट बेची जा रही है जिस पर आज जमुना कॉलरी के निवासी नितेश पोद्दार ने जमुना स्थिति एक किराने की दुकान से डेयरी मिल्क टॉफी खरीदी खोलने पर उसके अंदर फफूंद लगी दिखाई दी जिस पर उन्होंने मीडिया से शिकायत की अब सवाल यह उठता है एक्सपायरी डेट की टॉफी और बिस्किट किराना दुकान वाले कितने दिनों से बेच रहे हैं इसको खाने के बाद ग्राहकों को किसी प्रकार की बीमारी हो जाती है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा जिस पर अनूपपुर खाद्य विभाग को इन किराना दुकानों पर सख्ती से कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
