स्वक्षता अभियान मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में मंदिर परिसर, झील की सफाई
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
देश को एक नई दिशा और दशा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को गति देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा 21 जून से 31 जुलाई तक अनेक कार्यक्रम का अभियान चलाकर जिला तथा मंडलों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी राजेन्द्रग्राम के मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी की उपस्थिति में राजेंद्रग्राम हनुमान मंदिर परिषर के आसपास एवं झील की सफाई अभियान चलाकर किया गया उक्त सफाई अभियान पूर्व जनपद सदस्य एवं कार्यक्रम के मंडल प्रभारी धर्मेंद्र जायसवाल जी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी आज के कार्यक्रम प्रभारी गजेंद्र रजक मंडल महामंत्री सौरभ श्याम कोमल धुर्वे बल्लू हनुमान मंदिर पुजारी हरिदास महाराज जी रमेश महाराज आशीष सेन की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई जिससे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने आसपास की साफ सफाई और सुंदर सुशील बनाने के लिए संकल्प लिया गया उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रमोद मरावी द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा की अपने आसपास सफाई रखे एवं ग्रामीणों को जागरुक करें की गंदगी न फैलाए इससे बीमारियां फैलती है आप अपने गांव को स्वच्छ रखेंगे तभी एक स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना साकार होगा आइये हम सब मिलकर संकल्प लें की इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लेकर अपने ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाऐ।
