7 जुलाई को महा टीकाकरण अभियान में 400 लोगों ने कराया टीकाकरण
अनूपपुर/भालूमाड़ा
जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में कोतमा ब्लाक के अंतर्गत पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना कॉलरी में एवं भालूमाडॉ में 7 जुलाई को लगभग 400 लोगों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपना टीकाकरण कराएं।
नगर में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब दिन प्रतिदिन लोगों में टीकाकरण कराने का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है और यही कारण है कि अब टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की अपेक्षा दोगुने लोग टीकाकरण के लिए आते हैं।
हालत तो ऐसी है कि पसान अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना एवं कोतमा कॉलरी हाई स्कूल भालूमाडॉ में सुबह से ही टीकाकरण कराने के लिए अपना नाम दर्ज करने के लिए लोग सुबह 6:00 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं।
अनेक लोग तो ऐसे भी हैं कि टीकाकरण केंद्र में बनाए गए गोलों में लोग अपने जूते चप्पल निशानदेही के लिए पत्थर कागज में नाम लिखकर रख देते हैं और जैसे ही सुबह टीकाकरण के लिए वॉलिंटियर्स नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचते हैं लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है लोगों को लाख समझाने के बाद भी वे लोग सुनने को तैयार नहीं होते उन्हें लगता है कि सबसे पहले मेरी बारी आ जाए मेरा नंबर लग जाए कहीं ऐसा न हो कि वैक्सीन खत्म हो जाए और हमें फिर वापस जाना पड़े।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में टीकाकरण केंद्रों में अनुमान के मुताबिक वैक्सीन भेजी जाती है लेकिन केंद्रों में वैक्सीन की अपेक्षा टीकाकरण कराने वालों की भीड़ अत्यधिक हो रही है जिस कारण से अनेक लोगों को वापस जाना पड़ रहा है जिससे लोगों में नाराजगी होती है और वह नाराजगी केवल केंद्रों में रजिस्ट्रेशन टीकाकरण का कार्य कराने वाले लोगों पर उनका गुस्सा उतरता है उन्हें यह नहीं पता होता कि विभाग द्वारा कितनी वैक्सीन भेजी गई है और किन-किन को लगानी है उन्हें तो यह लगता है कि वैक्सीन नहीं लगाई जाती।
5 जुलाई को महा टीकाकरण अभियान में सेकंड डोज के लिए टीकाकरण का सत्र लगा था जिसमें पसान के जमुना एवं भालूमाडॉ में अनुमान से बहुत कम वैक्सीन भेजी गई थी जिस कारण से 5 जुलाई को दोनों ही केंद्रों में भारी अव्यवस्था का सामना आम लोगों के साथ-साथ टीकाकरण के कार्य में लगे वॉलिंटियर्स स्टाफ को झेलना पड़ा जिसके बाद प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की मांग की गई थी जिस पर ध्यान देते हुए प्रशासन ने 7 जुलाई को पसान में लगभग 400 वैक्सीन उपलब्ध कराई जिसमें लगभग 210 लोगों को जमुना में पहला डोज एवं 2nd डोज का टीकाकरण किया गया वहीं कोतमा कॉलरी भालूमाडॉ में कुल 200 डोज प्राप्त हुए थे जिसमें फर्स्ट डोज 59 एवं सेकंड डोज 141 लोगों को लगाया गया।
7 जुलाई को टीकाकरण के निरीक्षण के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस बी चौधरी कोतमा कालरी भालूमाडॉ टीकाकरण केंद्र पहुंचकर हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किए साथ ही उन्होंने टीकाकरण में लगे स्टाफ से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश व सुझाव दिए वही टीकाकरण कार्य में लगे वॉलिंटियर ने टीकाकरण अधिकारी से आग्रह किए कि पसान में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए क्योकि आए दिन लोग टीकाकरण के लिए वापस हो रहे हैं जिस पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने आश्वासन दिए कि पूरे जिले में वैक्सीन की मात्रा आने पर सभी को वितरित की जाती है यदि वैक्सीन की मात्रा अधिक आएगी तो अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
