अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स माना जाय
।
जिन पत्रकारों की मृत्यु कोरोना से हुई उनके परिवार को रुपए 50 लाख दिए जाने की जरूरत - शारदा
भोपाल/अनूपपुर
नमस्कार मित्रों यदि आपने पदाधिकारी ग्रुप की पोस्ट पढ़ी होगी तो याद होगा पिछले वर्ष मेरी मुलाकात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से हुई थी उस समय हमारी यूनियन के संरक्षक श्री शिव चौवे जी साथ थे तब एक पत्र दिया गया था जिसमें मैंने मांग रखी थी कि पत्रकार उसे माना जाय जिसके समाचार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो तथा जिसकी खबर चैनल में दिखाई देती हैं ।ऐसे पत्रकार को कोरोना वारियर्स माना जाय ।यहां मैं स्पष्ट करुंगा कि यह मुलाकात शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पाज़िटिव होने के दो दिन पहले की है । अब हमारी मांग है कि अभी तक जितने पत्रकारों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है उनके परिवार को रुपए 50 लाख दिए जाने चाहिए ।
*इस आदेश में संशोधन किया जाना चाहिए*
राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन