हाईवे में भीषण हादसा, बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत
शहडोल
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में अभी कुछ देर पहले एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। अमलाई थाना क्षेत्र के एनएच 43 बकही कुदरा टोला में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है दोनों युवक बाइक में सवार होकर हाईवे पर जा रहे थे तभी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया है। बाइक सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही अमलाई थाना प्रभारी विकास सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।