घरेलू विवाद में महिला ने महिला का सर फोड़ा, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला ने दूसरी महिला का थोड़ा सर दर्ज हुआ मामला भालूमाडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरा की रहने वाली महिला हेमलता बर्मन उम्र 40 वर्ष ने थाना भालूमाड़ा में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ही परिवार की महिला आरोपी पुष्पा वर्णन निवासी सरदार दफाई बदरा के द्वारा 5 मई 2021 को विवाद करते हुए उसके ऊपर हमला कर दिया गया इस घटना में पीड़ित महिला का सर फट गया और घायल अवस्था में थाना भालूमाडा़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294 323 506 आईपीसी का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की है।