कोरबा की प्रेम कहानी का इंदौर में दुखद अंत, कोरोना पीड़ित
डिप्टी रेंजर की मौत के बाद पत्नी ने लगाई फांसी
इंदौर में कोरोना ने एक प्रेम कहानी का ही अंत कर दिया, नेहा और पवन की 18 साल पहले कोरबा में दोस्ती हुई थी, अचानक ये दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली, तब से नेहा और पवन इंदौर में रह रहे थे, लेकिन पवन कोरोना की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इसके बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
इंदौर
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं वहीं जिले के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति की मौत के बाद घर में फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया पुलिस घटना की जांच में जुट गई है
पति की मौत से डिप्रेशन में थी महिला
घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है.घटना को लेकर बताया जा रहा कि रेंजर पति की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद से महिला डिप्रेशन में थी. जिसके बाद उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली
15 दिनों से पति का चल रहा था इलाज जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का चयन डिप्टी रेंजर के पद पर हुआ था कुछ दिन बाद उसे ट्रेनिंग पर जाना था