तहसीलदार ने कर दिया किराना दुकान सील तो बौखलाए एसडीएम ने फड़वा दी सील
मानपुर के बहुचर्चित लक्ष्मी किराना स्टोर्स का मामला
उमरिया
मानपुर विधानसभा में आये अधिकारी एक के बाद एक अपने अपने पावर का स्तेमाल करते देखे जा रहे हैं जिनके द्वारा गरीब ब्यापारियों को लगातार प्रताड़ना दी जा रही है चाहे वह फुटपात पर सब्जी बेंच रहा गरीब हो या फिर ठेला में फल रख कर ग्राह्नकों के आने का इंज्ज़ार करता हो जिन्हें मानपुर के तमासबीन अधिकारियों द्वार गरीबों की सब्जी जप्त कर अखबारों की सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नही छोंड़ते दूसरी तरफ देखा जाए तो बड़े किराना व बर्तन कपड़ा व सोना चांदी के पूंजीपति व्यापारियों को इन नामचीन अधिकारियों द्वारा बकायदे खुलेआम सपोट किया जा रहा है इतना ही नही राह निकलते बकायदे दुआ सलामी करते हुए ठीक ठाक ब्यापार करने का इसारा भी देते बीच मार्केट में कई बार देखा गया है जिसकी चर्चा सहर में आम हो चली है
हाल ही में देखा गया कि मानपुर बस स्टैंड स्थित किराना के थोक पूंजीपति ब्यापारी जिसको मानपुर तहसीलदार अनुराग सिंह मराबी द्वारा हर रोज अनियमितता देख हिदायत देते रहे लेकिन वह तनासाह व्यापारी अपनी ऊपर तक पहुंच रखने वाले ने तहसीलदार की बातों को अनसुना करता रहता जिस पर तहसीलदार ने मजबूरन अपने पावर का स्तेमाल करते हुए सोमवार की दोपहर दल बल के सांथ मौके पर पहुंच उक्त लक्ष्मी किराना स्टोर्स को सील करते हुए विधिवत एक कागज चस्पा कर दिया
सोमवार की दोपहर तहसीलदार द्वारा लक्षमी किराना स्टोर्स को सील करने से बौखलाए किराना ब्यापारी ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करते हुए मानपुर के जिम्मेदार अधिकारी के पास जा पहुंचा और आमने सामने रुबरु हुआ अब पता नही दोनो के बीच लक्ष्मी को लेकर ऐसी कौन सी बात हो गई जिस पर अधिकारी ने आओ देखा न ताव और मोके की नजाकत लेने निकल पड़े जो लक्ष्मी किराना स्टोर्स पहुंचते ही अपने पावर का स्तेमाल करते हुए गार्ड को आदेश देकर तहसीलदार द्वारा सील किये दुकान में चिपके कागज को फड़वा दिया और किराना व्यापारी को आगे कुछ न होने का अस्वाशन देते हुए खुल कर व्यापार करने का अभयदान देते हुए मौके से निकल लिए
वही दूसरी तरफ भड़भडाये तहसीलदार से जब जबाब सवाल किया गया तो उनके द्वारा उल्टा सीधा घूम फिरा कर जबाब देते नजर आने लगे वहीं फोन में कह डाले कि हाँ हमने अनियमितताओं को देख कई बार हिदायत दिए नही माना तो उक्त लक्ष्मी किराना दुकान सील कर दिया है वहीं कुछ समय बाद कहने लगे कि हमने लक्ष्मी किराना दुकान को सील नही किया है बस ऐसे ही दलबल के सांथ दुकान में कागज चिपका दिए थे फिर कुछ समय बाद उनका जबाब आया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर सील की गई लक्ष्मी किराना स्टोर्स को घण्टे भर के अंदर खोल दिया गया है
बहुत ही गंभीर व सोचनीय विषय है कि जिले में कलेक्टर महोदय द्वारा जगह जगह दविश देते हुये बिगड़े माहौल को सुधारने के लिये दिन रात एक किये हुए हैं और यहां स्थानीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के लोकप्रिय कलेक्टर की छवि धूमिल करने में कोई कसर नही छोंडा जा रहा है जिसमे एक सक्षम अधिकारी अनियमितता को देख अपने पावर का स्तेमाल करते हुये दुकान सील कर के चले गए तो पीछे से पहुंचे दूसरे उनसे भी बड़े सक्षम अधिकारी ने अपने पावर का स्तेमाल करते हुए सील दुकान को खोलवा दिया और पहले अधिकारी द्वारा चिपकाए कागज को बड़ी बेरहमी से फड़वा दिया खैर जो भी हो किराना दुकान व्यवसाई की पहुंच तो है अब कहाँ तक है केसी है यह बता पाना नामुकिन ह लेकिन जिसके एक इसारे पर मानपुर एस डी एम दौडते भड़भड़ाते चलें आएं और अपनी पूरी पावर मौके पर दिखा दें उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि आखिर लक्ष्मी की पहुंच बड़ी खतरनाक है