आज दिनांक 27 अप्रैल को दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखविर सूचना मिली की दो लोग चचाई निवासी अबैध अंग्रेजी शराब अपने घर में बिक्री करने के लिये रखे हैं इस सूचना पर हमराही स्टाप व गवाहान के जाकर मुखविर के बताये स्थान पर रेड किया गया तो पहला
आरोपी चचाई के पास से 29 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती 19770/ रुपये तथा अबैध शराब बिक्री की रकम कुल 635800 रुपये तथा दूसरा आरोपी निवासी चचाई मौहारटोला के पास से 25 लीटर 125 ml कुल कीमती 25100 रुपये अंग्रेजी अवैध शराब जप्त किया गया हैं। उक्त आरोपी गणों से पृथक पृथक धारा 34(ए) आवकारी एक्ट के तहत जप्त किया जाकर अपराध सदर कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया हैं उक्त अवैध शराब की रेड कार्यवाही श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल रेंज शहडोल एवं उनके द्वारा गठित टीम एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान एस डी ओ पी महोदय अनूपपुर के निर्देशन पर थाना प्रभारी उप निरी. बी एन प्रजापति, उप निरी. पी डी आँधवान, आर0251 विनय त्रिपाठी, आर. चालक 259 अरविन्द परमार महिला आर0414 सविता कोल की उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका रही हैं।
सूत्रों से जानकारी ये मिल रही है कि अवैध शराब ज्यादा मात्रा में बरामद हुई हैं और नगद भी 10 लाख बरामद हुआ है मगर कुछ ऊपर मंत्री तक पहुंच होने के कारण पुलिस मामले को कम शराब की जप्ती दिखाई गई और अवैध दारू की बिक्री से मिला हुआ नगद भी कम दिखाया गया हैं मामले को रफा दफा करने की कोशिश किया गया।