18 वर्ष से 44 को 1 मई से लगेगा कोरोना का टीका, ऐसे करे पंजीयन

18 वर्ष से 44 को 1 मई से लगेगा कोरोना का टीका, ऐसे करे पंजीयन


अनूपपुर 27 अप्रैल 2021

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चैधरी ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगाने का कार्य किया जाएगा। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य 28 अप्रैल से प्रारम्भ होगा। 

    रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविन गर्व इन पोर्टल पर जाना होगा, जहां रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करने वाले को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने वाले के मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा। इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा। सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने वाले को अपनी डिटेल भरनी है।  कोई एक विकल्प चुन कर आईडी नंबर डालना है, फिर नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी। इसके बाद नजदीकी कोविड टीकाकरण सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद रजिस्ट्रेशनकर्ता अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं। जब रजिस्ट्रेशनकर्ता का नंबर आए तो जाकर टीका लगवा लें। साथ में आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी मान्य फोटो युक्त परिचय पत्र लाना होगा।

*आरोग्य सेतु एप्प दे भरे फॉर्म*


https://www.cowin.gov.in/home

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget