रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैध चखना सेंटर चलाने की पॉलिसी बनी है। 2 लाख रुपए लेकर अहातों में चखना सेंटर चलाने की अनुमति दी जाएगी।छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन देगा ये अनुमति देगा। वहीं अहातों में अवैध चखना सेंटरों को हटाया जाएगा।आबकारी विभाग ने अहाता पॉलिसी जारी की है।