बाइक टकराई, गले के पार हुआ हेण्डपंप का हेण्डिल, एक की मौत, एक घायल
बाइक टकराई, गले के पार हुआ हेण्डपंप का हेण्डिल, एक की मौत, एक घायल
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात हुई भयानक दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि कैलाश बैगा निवासी लोढ़ा अपने साले के सांथ बाईक पर नौसेमर से वापस गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गहिराटोला के पास उनकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे स्थित हेण्डपंप से जा टकराई। हादसे के बाद का दृश्य जिसने भी देखा वह अवाक रह गया। दरअसल कैलाश बैगा बाईक सहित हेण्ड पंप से इतनी जोर से टकराया कि पंप का हेण्डिल उसकी गर्दन को भेदता हुआ पार हो गया और मृतक की बॉडी उस पर लटक कर रह गई। वहीं पीछे बैठा कैलाश का साला उछल कर कई फिट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर आई पुलिस ने तत्काल घायल श्रीवास बैगा को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।