बाइक सवार बदमाशों ने की दो जगह लूट, भालू ने मालवाहक से कुरकुरे उड़ाए, घटना सीसीटीवी में कैद


शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक के बाद एक दो लूट की वारदातों को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। बदमाश पहली घटना के बाद भी नहीं माने और करीब पांच किलोमीटर दूर पहुंचकर दूसरी लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि दूसरी वारदात में की गई बड़ी चूक उनके लिए भारी पड़ गई और वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

पुलिस के अनुसार पहली घटना शहडोल-रीवा रोड पर हुई। यहां कोरियर वाय अंकित गौतम पार्सल बांटकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और धमकी देकर उनके पास से 1500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित काफी डरा-सहमा हुआ थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दूसरी घटना जयसिंहनगर से जनकपुर मार्ग पर हुई, जहां उन्हीं बदमाशों ने सरजन सिंह को बीच सड़क पर रोक लिया। बदमाशों ने उनसे मोबाइल फोन छीन लिया, लेकिन जब उनके पास नकदी नहीं मिली तो आरोपियों ने पीड़ित से जबरन फोन-पे के माध्यम से 41 हजार रुपये से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली।

दोनों पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को बदमाशों की बाइक, हुलिया और घटनाक्रम की जानकारी दी। शिकायतकर्ताओं के बयान के आधार पर पुलिस को स्पष्ट हो गया कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह एक ही है और वारदातें महज एक घंटे के अंतराल में हुई हैं।

पुलिस ने फोन-पे से ट्रांसफर की गई रकम के आधार पर तकनीकी जांच शुरू की, जिससे बदमाशों तक पहुंचना आसान हो गया। जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।जयसिंहनगर पुलिस का कहना है कि मामले का विस्तृत खुलासा मंगलवार शाम को किया जाएगा।

*भालू ने मालवाहक से कुरकुरे उड़ाए, घटना सीसीटीवी में कैद*

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसमोहनी में पिछले एक माह से भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर भालू ने ट्रक में रखे कुरकुरे निकाल कर खाए। इसका वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार भालू लगभग हर रात रसमोहनी बाजार में पहुंच जाता है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। डर के कारण लोग समय से पहले ही दुकानें बंद कर घरों में कैद होने को मजबूर हैं। 20 दिन में दूसरी बार भालू उसी मालवाहक से कुरकुरे निकालते सीसीटीवी में कैद हुआ है।

14 दिसंबर को हुई घटना में रसमोहनी बजार में घर के सामने खड़े मालवाहक से भालू कुरकुरे ले कर भाग गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। अब तीन जनवरी को भालू उसी जगह खड़े मालवाहक से तिरपाल फाड़ता दिख रहा है। वाहन मालिक का कहना है कि इस बार भी भालू ने वाहन से कुरकुरे निकल कर खाए है।

इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने वन विभाग की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू करीब दो घंटे तक बाजार में खड़े एक मालवाहक वाहन के आसपास घूमता रहा और उसमें लोड सामान को खाता रहा, लेकिन इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। वीडीओ तीन जनवरी के तड़के का बताया जा रहा है, जो मंगलवार सुबह सामने आया है।

मालवाहक वाहन के मालिक सूरज हलवाई ने बताया कि उन्होंने अपना वाहन रसमोहनी बाजार में सड़क किनारे खड़ा किया था, जिसमें कुरकुरे चिप्स और नमकीन लोड थे। वाहन चारों तरफ से तिरपाल से ढका हुआ था। रात में भालू वहां पहुंचा, उसने पहले तिरपाल को फाड़ा और फिर वाहन में रखे कुरकुरे के पैकेट निकालकर खाने लगा। सूरज के अनुसार भालू ने कुरकुरे के तीन लड़ी निकाले, एक लड़ी में 12 पैकेट थे, इस तरह कुल 36 पैकेट भालू ने खा लिए। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी भालू उनके ही वाहन से कुरकुरे खा चुका है।

भालू की लगातार मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने रसमोहनी बस्ती और बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का दावा किया था। बावजूद इसके, भालू का बीच सड़क पर घंटों तक घूमना और किसी अधिकारी या कर्मचारी का मौके पर न पहुंचना कई सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि भालू की दहशत के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि भालू को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि गांव और बाजार में भय का माहौल खत्म हो सके।

चंदन चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, 200 किलोमीटर दूर से आकर काटे सात पेड़, सात चंदन के पेड़ जब्त


शहडोल

जिले के सिंहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंदन की चोरी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सात चंदन के पेड़ जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना सोमवार तड़के की है, जब मंडला जिले से आए चंदन चोर सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी मंडला जिले से एक बड़े वाहन में सवार होकर करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सिंहपुर गांव पहुंचे थे। रतनू कोल के खेत, जो नदी के किनारे स्थित है, वहां पहले से रेकी कर रखी गई थी। तड़के के समय आरोपी खेत में लगे सात चंदन के पेड़ों को काटने लगे। इसी दौरान आरी चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सिंहपुर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही एक आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में असफल रहा और पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आशीष गोड निवासी देवरी, जिला मंडला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से कटे हुए सात चंदन के पेड़ जब्त किए हैं।

पुलिस ने पीड़ित रतनू कोल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले से इलाके की रेकी कर रखी थी और दो लोग मिलकर इस चोरी को अंजाम देने आए थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक आशीष झरिया की भूमिका अहम रही। उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले का सिंहपुर क्षेत्र चंदन की खेती के लिए प्रसिद्ध है, जिसके चलते यहां चंदन चोरों की गतिविधियां सामने आती रहती हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चंदन चोरी की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाई जा रही है।

बलात्कार के आरोपी को बीस साल का कारावास व जुर्माना, बुजुर्ग पर  लाठी डंडों व टंगिया से हुआ जानलेवा हमला


अनूपपुर 

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आरोपी राजू कुशवाहा पिता स्व0 जगदीश कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी अमलाई, पेट्रोल पम्प के सामने, थाना चचाई, जिला अनूपपुर ने 24 जून 2023 के समय लगभग दिन के 1ः30 बजे के मध्य पीड़िता अमलाई में घूमने वाली और मांगकर खाने वाली गरीब औरत, जिसको आंखो से बहोत कम दिखता है, एंव निःशक्तता है, उसके साथ आरोपी ने बलात्संग कारित किया।

उक्त अपराध के संबंध में फरियादी ने थाना चचाई अनूपपुर में रिपोर्ट लिखवाई। जिसके संबंध में थाना चचाई अनूपपुर में अपराध क्रमांक 212/2023 धारा 376, 376(2)(एल) भारतीय न्याय संहीता पंजीकृत किया गया । पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान वहा पर उपस्थित लोगो सेे उक्त घटना के संबंध में बयान लिये गये और आरेापी को गिरफ्तार किया जाकर मामले में पुलिस की ओर सेे न्यायालय के समक्ष संपूर्ण विवेचना के उपरांत अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल कें न्यायालय में सुनवाई की गयी जिसमें शासन की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने 13 साक्षियों के साक्ष्य कराये और 34 दस्तावेजों को परीक्षत कराया गया। वही पर आरेापी के अधिवक्ता ने 2 दस्तावेज प्रस्तुत किये। साक्ष्य एंव विचारण उपरांत शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस तथा मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए निःशक्तता के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी राजू कुशवाहा को भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 376(2)(एल) मेें दोषी पाते हुए दोषसिद्ध ठहराया गया जिसमें आरोपी को 20 साल का कारावास एवं 5,000/-रू0 जुर्माना से दंडित किया गया। आरोपी पूर्व से ही न्यायायिक अभिरक्षा जिला जेल अनूपपुर में निरुद्ध है।             

*बुजुर्ग पर हुआ लाठी डंडों व टंगिया से जानलेवा हमला*

अनूपपुर जिले के कोतमा बंजारी चौक निवासी भागवत प्रसाद साहू रोज की तरह आज भी पूजा करने गांव के मंदिर जा रहे थे तभी बुरहानपुर गांव के निवासी नरेश साहू पिता अयोध्या साहू ने अपने घर के पास रास्ते में रोक कर भागवत साहू के साथ गाली गलौज मारपीट चालू कर दी और लाठी डंडे और टांगिया से भागवत साहू के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे उन्हें सिर और पैर पर गंभीर चोट आई गांव की ही लोगों की मदद से उन्हें कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नरेश साहू के द्वारा मारपीट की जा चुकी है।                   

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget