महिला की हत्या व दुष्कर्म का हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उमरिया

जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधवाबारा में महिला का शव संदिग्ध हालात में मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जिस घर से शव बरामद हुआ था, उसी घर के मालिक राजकुमार गोड को पुलिस ने आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या एवं दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध में एसडीओपी एस.सी. बोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को आरोपी राजकुमार गोड मृतिका अमशिया बैगा (45 वर्ष), पति सोहन बैगा को अपने घर साफ-सफाई के बहाने लेकर गया था। इसी दौरान आरोपी द्वारा महिला के साथ यौन उत्पीड़न (दुष्कर्म) किया गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई,एसडीओपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने दुष्कर्म और हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है। आरोपी के बयान और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में हत्या एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि महिला का शव आरोपी के ही घर में मिलने से शुरू से ही मामला संदेह के घेरे में था। घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश और सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया था, जिसके बाद जांच की कड़ियां जुड़ती चली गईं। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस जघन्य वारदात के खुलासे के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे मामले में सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

जुआ फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 36 लाख का मशरूका हुआ जप्त, 7 लोग हुए गिरफ्तार


शहडोल

सिंहपुर क्षेत्र से जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से हजारों रुपए नगद,तीन लग्जरी कारे एवं मोबाइल फोन जप्त हुआ है। कुल मशरूका 36 लाख से अधिक का है।केलमनिया डैम के पास यह जुआ फड़ संचालित हो रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।

पुलिस ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमनिया डैम के पास जुआ फड़ संचालित हो रहा था।तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली। और पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया है। पकड़े गए जुआरियों में दिलीप सोनी, आशिफ अली, रज्जू पटेल, सिराज उल्ला खान, राजेश जेठानी, वीरेंद्र मिश्रा, अजीत दसवानी, शामिल है।

पुलिस के अनुसार जब टीम ने जुआ फड़ पर दबिश दी तो कुछ जुआरी मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए,उन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा फरार होने वाले जुआरियों में राम जी शर्मा निवाशी सिंहपुर, सुनील पटेल, संजय पटेल, निवाशी केरहा एवं फरीद खान, तरवेज खान खैरहा शामिल है।

थाना प्रभारी एम एल रहगडाले के अनुसार जुआरियों के कब्जे से नगद 27 हजार रुपए तीन फोर व्हीलर  वाहन जिसमें एम पी 18 जेड जी 8864 क्रेटा काले रंग की, एम पी 13 जेड टी 6472 आर्टिका सफेद रंग, एम पी 18 सी 7202 स्कार्पियों सफेद रंग की एवं 9 नग मोबाईल कुल मशरूका की कीमत छत्तीस लाख सतरह हजार रूपये है। पुलिस ने बताया कि सभी जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सात पकड़े गए है। फरार पांच की तलाश जारी है।

युवक की मौत से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने किया चक्का जाम


अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा के वार्ड क्रमांक 11, निवासी सीताराम सिंह की मृत्यु का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की।

परिजनों का आरोप है कि सीताराम सिंह लंबे समय से एक मामले को लेकर परेशान थे। उन्होंने पूर्व में संबंधित शिकायतें की थीं, लेकिन समय पर सुनवाई नहीं होने से वे मानसिक तनाव में थे। परिजनों का कहना है कि यदि उनकी शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह घटना टाली जा सकती थी। घटना से आक्रोशित परिजन और स्थानीय नागरिक न्याय की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गए और चकाजाम कर दिया। चकाजाम के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान आमजन और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर तक चली समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और जाम समाप्त कराया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए सहमति बनी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मौके से मिले सुसाइड नोट, परिजनों के बयान और पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से समय पर न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget