नप अध्यक्ष के खास पीएम आवास योजना में अपात्र लोग हुए पात्र, 10 लाख का मकान, वाहन फिर भी है गरीब
*मामला नगर परिषद बरगवां अमलाई का*
अनूपपुर
फर्जी तरीके से पात्रता पर्ची बनवाकर औद्योगिक इकाइयों में ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना, सोडा कास्टिक यूनिट में कार्य कर रहे संपन्न लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राही के रूप में सूची में नाम दर्ज है।
नगर परिषद बरगवां के वार्ड क्रमांक 3 में ओरिएंट पेपर मिल और मध्य प्रदेश शासन एवं स्थानीय निवासियों की भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए भवन निर्माण कार्य किए हुए लोग साथ ही भूमिहीन बनकर मुख्यमंत्री भू अधिकार( पट्टा) लेकर एक बार नहीं दो बार नहीं तीसरी बार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ लेने की तैयारी में नगर परिषद द्वारा बनाई गई सूची में उनके नाम दर्ज हैं, जो की जांच का विषय है।
कौन है जो इस प्रकार शासन की योजनाओं पर पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित कर रहा है और ऐसे लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिल रहा है। वार्ड क्रमांक 3 में अवैध रूप से रह रहे उद्योगों में कर्मचारी सर्व संपन्न सुविधायुक्त होने के बावजूद भी भूमि एवं स्थानीय पुश्तैनी निवासियों को मिलने वाले लाभ से वंचित करते आ रहे हैं। बरगवां वार्ड क्रमांक के आदिवासी बाहुल्य होने के साथ आज भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और उनके दलालों के कारण आज की स्थिति में पीएम आवास की तैयार की गई सूची पर नामी गिरामी सेठ साहूकार और रहीसों के नाम शामिल किए गए हैं।
पूर्व में आवास योजना का लाभ उठाएं लोग पुन: आवास योजना का लाभ लेने की तैयारी में सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अध्यक्ष के रहनुमो का प्रधानमंत्री आवास की सूची में सर्वाधिक नाम दर्ज हैं।
जबकि नगर परिषद के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को विधिवत पूर्व में ग्राम पंचायत बरगवां जनपद पंचायत जैतहरी से गरीबों के रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारी के नाम की सूची का अवलोकन करते हुए पूर्व में जिन हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है, उसके आधार पर जिन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया, ऐसे लोगों का चयन करना चाहिए, लेकिन नगर परिषद के नुमाइंदों की भर्रेशाही की वजह से फर्जी तरीके से पात्रता पर्ची दिलवा कर अपात्र लोगों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना का लाभ भी दिलाने की फिराक में है। जिसके कारण आज ऐसे लोग जो भूमिहीन एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं वह इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं।