तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर,  अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत


शहडोल

बहन के घर जा रहा भाई सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना ब्यौहारी बस स्टैंड के पास हुई है। बीच बाजार में भी बड़े वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है ,और पुलिस भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती,जिससे आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

पुलिस के अनुसार ब्यौहारी बस स्टैंड के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है।पुलिस ने बताया कि उमरिया जिले के इन्दवार थाना क्षेत्र का रहने वाला भाई हरिनाथ साकेत अपनी बाइक में सवार हो कर अपनी बहन के घर सीधी जा रहा था। हरि नाथ घर से मिठाई भी लिया था, कि बहन के घर जा कर उसे देगा। काफी दिनों बाद वह अपने बहन के घर जाने घर से अच्छे मन से निकला,लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह सफर आखिरी होगा।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार हरि नाथ साकेत (49) अपनी बाइक से सीधी के लिए जा रहा था, तभी ब्यौहारी बस स्टैंड जब वह पहुंचा तो शहडोल से रीवा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को कुचल दिया।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल हरि नाथ को अस्पताल लाया गया।जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई है।

घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर अपनी जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार ब्यौहारी बस स्टैंड में यह घटना घटी है। लोगों ने कहा बस स्टैंड में काफी भीड़ भाड़ रहती है। उसके बाबजूद भी बड़े वाहनो की गति में कमी नहीं रहती, बड़े वाहन तेज गति से निकलते है। जिससे ऐसी घटनाएं होती है। लोगों ने कहा पुलिस और सड़क निर्माण एजेंसी को चाहिए कि बड़े वाहनों की गति कम करने बस स्टैंड में ब्रेकर बनाए जाए। जिससे ऐसे हादसे दुबारा ना हो पाए।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

नाबालिग के साथ घर मे घुसकर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, अरोपी युवक गिरफ्तार


शहडोल

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के नगर में नाबालिग से दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी को बताएगी तो वह आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले पर पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 27 नवंबर को परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित वर्मा 19 वर्ष जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देते हुए उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान उसने आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में खींच ली थी। जाते समय उसने किसी को भी घटना बताने पर जान से खत्म करने की धमकी दी। इसके बाद वह मोबाइल पर संपर्क कर तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बात करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता की रिपोर्ट पर बुढ़ार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि मामले की शिकायत आते ही हमने दो विशेष टीमों का गठन किया था। साइबर की टीम भी इस पर लगी थी। आरोपी घटना के बाद से इधर-उधर भाग रहा था। साइबर की मदद से हमारी दोनों टीमों ने आरोपी को नगर से ही गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ उनके टीम की भूमिका सराहनी रही। 

नवविवाहिता की हत्या की पुलिस ने किया खुलासा, जेठ ने बहु की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जैतपुर पुलिस ने नव विवाहिता की हत्या मामले पर चंद घंटे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का जेठ ही हत्यारा निकला है। घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों से पुलिस ने बयान लिए थे।जिसमें महिला का जेठ बार-बार अपना बयान बदल रहा था,थाना प्रभारी व उनकी टीम को आरोपी जेठ पर संदेह हुआ, और कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।गौरतलब है कि शनिवार को जैतपुर के चौकी दर्शीला में आने वाले गांव खाड़ा में महिला के घर के सामने मौजूद खलिहान में महिला का शव घास में मिला था। मृतिका महिला की पहचान संगीता पति माखन प्रजापति(25)के रूप में हुई थी। महिला के सर में गंभीर चोट के निशान थे। शव मिलने की जानकारी संगीता के पति ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि संगीता का पति मजदूरी करने घर से गया था, जब वह वापस लौटा तो संगीता घर में मौजूद नहीं थी। जिसके बाद उसने उसकी तलाश की तो संगीता का शव खलिहान में मिला,इसके बाद पति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव देख यह साफ था कि महिला के सर में किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है।

थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि जब हम मौके पर पहुंचे थे तो महिला का शव खून से लथपथ खलिहान में मिला था, इसके बाद हमने पूछताछ शुरू की, तो पता लगा कि घटना के समय संगीता के साथ घर में जेठ जीवनलाल और सास मौजूद थे। जीवनलाल पुलिस की पूछताछ में अपना बयान बदल रहा था। पुलिस को बयान बदलने में आरोपी पर शक हुआ, और कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 

आरोपी जेठ जीवनलाल ने पुलिस को बताया कि संगीता मेरी मां से विवाद कर रही थी, तभी मैं उसे समझने लगा लेकिन संगीता मानी नहीं, और तभी घर में रखी कुल्हाड़ी से मैंने उसके सर में हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को खलिहान में छुपा दिया। जब मेरा छोटा भाई माखन घर पहुंचा तो उसकी तलाश की और लाश मिल गई। घटना के बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी छुपा दी थी, और उसके बेंत (डंडे) को जला दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में चंदे घंटे में खुलसा किया है । इस कार्यवाही में जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक के साथ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक के राजकुमार ठाकुर एवं प्रधान आरक्षक नितिन शुक्ला के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget