लूट के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत राजकुमार पटेल निवासी ग्राम तेंदुआड ने थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21 नवंबर 2025 की रात्रि में वे अपनी पत्नी के साथ क्रिस्टा ज्योति स्कूल, ब्यौहारी से लौटते समय रेलवे ब्रिज के उस पार गोदावल मौहार में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी से पर्स छीनकर 12,000 रुपये लूट लिए गए। कुछ ही देर पूर्व उसी आरोपी ने फरियादी से आगे जा रहे विजय पटेल निवासी तेंदुआड को चाकू दिखाकर 4,000 रुपये भी लूटे। घटना पर BNS के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं सतत कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी प्रिंस उर्फ पियूस नामदेव पिता हीरालाल नामदेव, उम्र 23 वर्ष, निवासी मार्तंडगंज, थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल तथा रामयज्ञ सिंह गोंड पिता रामकपाल सिंह गोंड, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम अंबाडार, थाना देवलोंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से लूटा गया नगदी व अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

ऑनलाइन धोखाधड़ी के 2 आरोपी हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

जिले के थाना कोतमा में हरियाणा की रेवाड़ी जिले की पुलिस ने छापा मारते हुए लाखों रुपये के ऑनलाइन धोखाधड़ी की दो अरोपियों को पुलिस अपने साथ ले गई हैं। बताया जाता है कि हरियाणा की रेवाड़ी जिले के साइबर थाना अंतर्गत लाखों रुपये की ठगी ऑनलाइन माध्यम से की गई थी।

मामले की साइबर एवं वैज्ञानिक पद्धति से जांच करते हुए रेवाडी पुलिस कोतमा थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से 21 वर्षीय मोहम्मद इमरान निवासी बनियाटोला एवं आदिल निवासी इस्लामगंज को दबोचते हुए अपने साथ ले गई। कोतमा थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ल ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा राज्य से पुलिस आई थी जिन्हें कई दिनों से धोखाधड़ी मामले में कोतमा के 2 युवकों तलास थी, पुलिस तलाश करते हुए कोतमा पहुंची और दोनो अरोपियों गिरफ्तार कर अपने  साथ ले गए।

प्रकरण का निराकरण नही करने पर मत्स्य विभाग पर कलेक्टर ने लगाया 5 हजार का जुर्माना


अनूपपुर

जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित किया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 41 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी। 

जनसुनवाई में विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम अचलपुर निवासी आवेदक गुलजारी लाल माझी शासकीय तालाब में मत्स्य पालन हेतु पट्टा दिलाए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। कलेक्टर ने आवेदक की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग पर 5 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया।      

जनसुनवाई में वार्ड नं. 08 कोतमा निवासी मुन्नी बाई केवट ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पिपरिया निवासी गिरजा प्रसाद पटेल ने भूमि के नक्शे में सुधार कराए जाने तथा अन्य आवेदकों ने भूमि का सीमांकन एवं बटांकन कराए जाने, समग्र आईडी में सुधार कराए जाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने आदि के संबंध में आवेदन दिए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget