लूट के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लूट के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत राजकुमार पटेल निवासी ग्राम तेंदुआड ने थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21 नवंबर 2025 की रात्रि में वे अपनी पत्नी के साथ क्रिस्टा ज्योति स्कूल, ब्यौहारी से लौटते समय रेलवे ब्रिज के उस पार गोदावल मौहार में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी से पर्स छीनकर 12,000 रुपये लूट लिए गए। कुछ ही देर पूर्व उसी आरोपी ने फरियादी से आगे जा रहे विजय पटेल निवासी तेंदुआड को चाकू दिखाकर 4,000 रुपये भी लूटे। घटना पर BNS के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित एवं सतत कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात में संलिप्त आरोपी प्रिंस उर्फ पियूस नामदेव पिता हीरालाल नामदेव, उम्र 23 वर्ष, निवासी मार्तंडगंज, थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल तथा रामयज्ञ सिंह गोंड पिता रामकपाल सिंह गोंड, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम अंबाडार, थाना देवलोंद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से लूटा गया नगदी व अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।


