समाचार 01 फ़ोटो 01
जय जगन्नाथ के जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा, कीर्तन, भजन व नृत्य से गूंजा शहर
*रथ पर वैदिक विधि से विराजित प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ*
अनूपपुर
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वावधान में शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ,बलराम और सुभद्रा जी की भव्य रथयात्रा अनूपपुर शहर में निकाली गई।भव्य रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,आदर्श मार्ग, स्टेशन चौक,राम जानकी मंदिर,गुरुद्वारा रोड, पीएचई ऑफिस,अंडर ब्रिज,स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में संपन्न हुई।हजारों श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते,भजनों पर झूमते हुए रथ खींचते चले। उज्जैन से मंगाए गए विशेष रथ पर वैदिक विधि से विराजित प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया गया।श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया एवं आरती उतारी।
नगर के समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया।समापन अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी वितरित की गई।प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन मंदिर के तत्वावधान में शनिवार को अनूपपुर शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई।हजारों भक्तों ने रथ खींचते हुए पूजा अर्चना की।यात्रा का शुभारंभ शिव मारुति मंदिर सामतपुर से हुआ और नगर के विभिन्न मार्गो से निकली रथयात्रा में हजारों रसिकजन रस्सी खींचकर चलते रहे।जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ,सुभद्रा और बलभद्र की पूजा अर्चना की गई। कई रसिक जन सड़कों पर झाडू लगाते रथ के आगे चलते रहे।पूरा नगर धर्ममय हो गया।
यात्रा के दौरान नंगे पैर उमड़े रसिकजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था।रसिक जनों की भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था,कि भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में समस्त नगर समां गया हो।भगवान के श्रृंगार में अलौकिक दिव्य दर्शन हो रहे थे।जिधर भी नजर जा रही थी,उधर जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ की धुन पर रसिकजन झूम रहे थे।चारों ओर से जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। रथयात्रा में जगह-जगह नगर के सेवादारों ने विभिन्न प्रकार के शरबत,पानी,बिस्कुट,चिप्स की व्यवस्था थी।वहीं,भगवान जगन्नाथ का प्रसाद पाने के लिए रसिकजनों की होड़ मची रही।जगन्नाथ रथ यात्रा में रसिकजनों की संख्या को देखकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इस्कान मंदिर की संकीर्तन मंडली ने हरे राम,हरे कृष्ण की धुन से माहौल भक्तिमय बनाया।महिला संकीर्तन मंडल भजन गा रहा था। समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया गया।छप्पन भोग के पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती हुई।भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। जगन्नाथ रथ यात्रा का नगरवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर रथ यात्रा का स्वागत किया।अनूपपुर शहर सहित गांव-गांव से आए श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए। इस्कॉन केंद्र के प्रमुख अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास एवं प्रशांत पांडे ने प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आभार व्यक्त किया है। भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की है।उन्होंने कहा है कि आने वाले वर्षों में जगन्नाथ रथ यात्रा को और आकर्षक बनाया जाएगा एवं सभी के सहयोग से अनूपपुर में शीघ्र इस्कॉन मंदिर की स्थापना की जाएगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
55 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम बर्री में रेड कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी एवं विक्रय में लिप्त आरोपी राम रतन राठौर को रंगे हाथों पकड़ा जाकर बड़ी कार्यवाही की गई है।शुक्रवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं प्रकाश तिवारी के द्वारा ग्राम बर्री में रेड कार्यवाही की जाकर आरोपी रामरतन राठौर पिता सुन्दर लाल राठौर उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम बर्री अनूपपुर को उसके घर के पीछे दो प्लास्टिक की बोरियों में छिपा कर रखी गई अवैध अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हांथो पकडा जाकर कार्यवाही की गई। पुलिस व्दारा पकडे गये आरोपी रामरतन के कब्जे से POWER 10000 बियर केन 50 नग, 37 नग 8 पीएम व्हिस्की, 89 नग ब्ल्यू चिप अंग्रेजी शराब , 15 नग देशी मशाला, 40 नग आफीसर च्वाईस, 06 नग बोल्ड बियर, कुल करीब 55 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती करीब 50,000 रूपये जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 340/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी रामरतन राठौर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस व्दारा गिरफ्तार अवैध शराब तस्कर रामरतन राठौर निवासी ग्राम बर्री के विरूद्ध पूर्व से अवैध शराब के अनेक मामले दर्ज हैं एवं पूर्व में भी वर्ष 2021 में अपराध क्र. 452/21 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही में आरोपी कई दिनो तक अनूपपुर जेल में निरुद्ध रहा है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
एक पेड़ मां के नाम" के तहत नगर परिषद डोला में हुआ वृक्षारोपण
अनूपपुर
15 जून से लेकर 31 अगस्त 2025 तक प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 04 जुलाई दिन शुक्रवार को नगर परिषद डोला में नगर परिषद अध्यक्ष रीनू कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी सीएमओ राजेश मार्को एवं सभी पार्षदों और नगर परिषद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की गई थी।उनके द्वारा किए गए इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम' अभियान भारत की स्थायी और पर्यावरण के प्रति जागरूक भविष्य के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पर्यावरण संरक्षण के आह्वान और माताओं के प्रति सम्मान की भावना के साथ यह पहल नागरिकों को एक हरित ग्रह बनाने में अपना योगदान देने का अवसर प्रदान करती है। वही नगर परिषद के सीएमओ राजेश मार्को ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
समाचार 04 फ़ोटो 04
कर्ज के बोझ के तले दबे नवविवाहित दंपति ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नवविवाहित दंपति ने लोन चुकाने के दबाव के चलते एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ग्राम मजीरा में हुई है जो केशवाही चौकी अंतर्गत आता है। जिसने इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक बोधन सिंह गोंड उम्र 25 और उसकी पत्नी उर्मिला सिंह गोंड उम्र 21 ने अपने कमरे में फांसी लगाई। बताया जा रहा है कि दंपति ने एक समूह से लोन लिया था और इस लोन की किस्त चुकाने के लिए बोधन के पिता ने अपने बेटे और बहू को डांट लगाई थी। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। घटना का पता तब चला जब परिवार के अन्य सदस्य देर रात तक आहट न मिलने पर दरवाजा खटखटाने लगे। चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने बताया, हमारे पास जानकारी आई थी कि दंपति ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए गए हैं। हमें जानकारी मिली है कि लोन की किस्त चुकाने को लेकर परिवार में तनाव था। और शुक्रवार रात बहू और बेटे को ससुर ने फटकार लगाई थी कि जल्द ही किस्त का पैसा जमा करो, जिससे दोनों ने अपने कमरे में जा कर एक रस्सी में फंदा बना लटक गए है। मामले में मर्ग कायम किया है। स्थानीय निवासियों और रिश्तेदारों ने बताया कि बोधन और उर्मिला का विवाह केवल एक साल पहले हुआ था, पुलिस का कहना है कि नव विवाहित होने की वजह से मामले की जांच एसडीओपी और अन्य अधिकारी करेंगे। सुबह अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है, चौकी प्रभारी का कहना है कि मौके पर तहसीलदार एवं एसडीओपी पहुंच रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बारिश के कारण दीवार गिरी, घर के अंदर सो रहे महिला पुरूष की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के केशवाही के मझौली क्षेत्र में एक दिलदहलाने वाला हादसा सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। बीती रात हुई तेज बारिश के कारण उनकी कच्ची दीवार गिर गई, जिससे वे सोते समय मलबे के नीचे दब गए। और दोनों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना आज तड़के लगभग 4 बजे हुई। जवाहर महरा उम्र 65 और उनकी पत्नी डोमनिया महरा उम्र 60 अपने घर के भीतर सो रहे थे, जब अचानक दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिसके नीचे दबने से दोनों बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है,उनका पोता, जो पास ही सो रहे था वह सुरक्षित हैं।
पुलिस के अनुसार बाजू के कमरे में बुजुर्ग दंपति के पुत्र और बहू सोए हुए थे, दिवाल गिरने की तेज आवाज सुनकर दोनों ने दौड़ लगा दी, और आस पड़ोस के लोगों से मदद मांग कर मलबे को हटाया गया। घायल अवस्था में दोनों बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया है। पोता जो बुजुर्ग का दंपति के पास सोया हुआ था, वह जहां मालवा गिरा है वह उससे काफी दूर था। चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, दुर्भाग्यवश, कच्चे मकान की दीवार तेज बारिश के कारण भीग गई थी और रात में गिर गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने तेज आवाज सुनकर दौड़कर मदद की। और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे को हटाकर दोनों को निकाला गया जब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी सुबह ही पुलिस को दी गई थी,जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच अपनी जांच कर रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है।मौके पर राजस्व व पुलिस के अधिकारी पहुंच रहे हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
महिला अतिथि शिक्षकों ने प्राचार्य के ऊपर लगाये अभद्रता व दुर्व्यवहार का आरोप
*थाना में हुई शिकायत पुलिस जांच में जुटी*
उमरिया
जिले के पाली जनपद क्षेत्र के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत महिला अतिथि शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार की घटना प्रकाश में आयी है । महिला अतिथि शिक्षकों के साथ यह कृत्य विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा ही की जा रही है। बताया जाता है कि विद्यालय की दो महिला शिक्षिकाये जो पिछले तीन वर्षों से अध्यापन कार्य करा रही है, ने थाना बिरसिंहपुर पाली में इस बाबत एक शिकायत दर्ज कराई है।
महिला अतिथि शिक्षिकाओं शशि प्रिया सिंह उम्र 43 वर्ष और रितु सिंह यादव उम्र 41 वर्ष के द्वारा पाली पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत के माध्यम से जानकारी दी है कि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर पाली के प्रचार्य हीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।
बताया गया कि वे विगत लगभग तीन वर्षों से विद्यालय में हिन्दी विषय की अतिथि शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई 2025 को जब वे विद्यालय में अपनी सेवा पुनः प्रारंभ करने पहुंचीं, तो प्रचार्य हीरेंद्र सिंह ने न केवल उनके साथ असम्मानजनक भाषा का प्रयोग किया, बल्कि समय सारणी को लेकर हुए विवाद में खुले तौर पर अभद्रता की। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी प्रचार्य द्वारा इसी तरह की भाषा का प्रयोग किया जा चुका है, जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी बताया गया कि सामान्य तौर पर शिक्षकों को पांच काल खंड में अध्यापन कार्य कराया जाने का समय सारणी बनायी गयी है जबकि नियमानुसार अधिकतम छह काल खंड तक नियमानुसार अध्यापन कार्य लिया जा सकता है।
जबकि इस मामले में प्राचार्य हीरेन्द्र सिंह का कहना है कि समय सारणी के पर अतिथि शिक्षकों को आपत्ति है जबकि हमारे व्दारा सभी शिक्षकों के लिए समान आचार व्यवहार किया जाता है। अतिथि शिक्षकों की आन लाईन ज्वानिंग के बाद भी विद्यालय नहीं आ रही बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थिति है।अभद्रता संबंधित बिषय पर प्राचार्य का कहना है कि सभी हम एक परिवार के है और सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है, किसी भी शिक्षक के साथ हमारे व्दारा अभद्रता नहीं की जाती और न उस दिन ऐसी कोई बात कही गयी जिससे किसी को मानसिक पीड़ा पहुंचे। समय सारणी को लेकर अतिथि शिक्षक असंतुष्ट है, जबकि उन्हें नियमानुसार पांच पीरियड एलाट किए गए है । उन पर लगाए गए आरोप निराधार ,और बेबुनियाद है। यद्यपि यह मामला पुलिस थाने और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के यहाँ शिकायत दर्ज करा दी गई है।इन पर जांच होना अभी शेष बनी हुई है । जांच में असलियत सामने आयेगी।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मिड-डे मील में बड़ी लापरवाही, खाने में मिली छिपकली, खाना खाते कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी
*अस्पताल में उपचार के लिए तीन को कराया गया भर्ती*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय चरका में एक बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां मिड-डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि उनके बच्ची की थाली में छिपकली मिली थी। ब्यौहारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय चरका में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिड-डे मील खा रही एक बच्ची के थाली में मरी हुई छिपकली दिखाई दी। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुरुआत में जिन बच्चों ने मध्यान भोजन को खाया उनकी तबीयत बिगड़ गई। कुछ ने तो वहीं उल्टियां शुरू कर दीं और कुछ बच्चे घर पहुंचने के बाद बीमार पड़े। इसमें तीन का इलाज सिविल हॉस्पिटल ब्यौहारी में जारी है।
मध्यान भोजन में यह गड़बड़ी सामने आई है, जिसमें तीन बच्चों का इलाज ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है। ब्लॉक मेडिकलऑफिसर निशांत सिंह परिहार ने कहा तीनों बच्चों की उम्र 12 और 13 वर्ष के बीच है। जब इन बच्चों को अस्पताल लाया गया था तो उनकी हालत गंभीर थी। बच्चे उल्टियां कर रहे थे, उन्हें भर्ती कर उपचार किया गया। अब इनकी हालत बेहतर है। ऑब्जरवेशन के लिए उन्हें अस्पताल में अभी भर्ती रखा गया है। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के परिजनों का कहना था कि स्कूल में मध्यान भोजन में छिपकली गिर गई थी और खाना खाने के बाद ही इनकी तबीयत बिगड़ी है। बीएमओ के अनुसार पूनम साहू पिता हनुमानदीन, नेहा सेन पिता महेश सेन, आशियाना साहू पिता राम जी साहू का अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
नेहा सेन के पिता महेश सेन जब अपनी बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी बच्ची की हालत काफी नाजुक थी। डॉक्टर ने तत्काल नेहा को भर्ती कर उपचार किया। नेहा के पिता ने बयान दिया कि नेहा ने ठीक होने के बाद बताया कि स्कूल में मध्यान भोजन में छिपकली गिर गई थी और उसकी थाली में वह मिली थी। वहीं, गांव के सरपंच बनवारी सिंह ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह द्वारा लापरवाही बरती गई है, जो गंभीर है, बड़ी घटना हो सकती थी, हम इस मामले पर पंचायत में एक बैठक करेंगे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
एक पेड़ माँ के नाम अभियान, कलेक्टर की उपस्थिति में युवा टीम ने औषधि पौधो का किया रोपण
उमरिया
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन निर्देशन व मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व एडवोकेट अमित सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय प परिसर उमरिया में औषधि पौधे लगाकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि पर्यावरण एवं धरती को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए तथा हर एक व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, अगर पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा तो हम सभी लोग सुरक्षित एवं संरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पौधे जरूर लगायें, क्योंकि पेड़ हमें जिंदगी और ऑक्सीजन देने का काम करते हैं। पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे।
एडवोकेट अमित सिंह ने कहा कि धरती को हरा-भरा और खुशहाल बनाने के लिए हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए और सबको जागरूक करना चाहिए कि धरती को भी स्वच्छ रखें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर इसको संतुलित करें, ताकि हमें भरपूर मात्रा में जल और इसके अलावा जीवन के लिए जो अनिवार्य तत्व है वह पूर्ण रूप से मिल सकें। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि प्रकृति ने हमें अभी तक दिया ही दिया है और दे ही रही है लेकिन अब हमारी बारी है कि उसे हम प्यार, सम्मान और सहानुभूति दें ताकि हमारे कारण यह जो प्राकृतिक संतुलन बिगड़ा है उसमें फिर से सुधार हो सके। पौधा रोपण के दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, शिखा बर्मन ,श्रीराम तिवारी व सभी उपस्थित रहे।