माँ बेटे मिलकर की थी प्रेमी की हत्या, पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत 12 नवंबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि शख्स की प्रेमिका ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। रामकुमार सिंह पिता टिकाली सिंह (45) का शव गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के पास मिला था। रामकुमार सिंह के शरीर में चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय रामकुमार सिंह का अफेयर गांव की रहने वाली 56 वर्षीय जानकी बाई से था। जानकी बाई अपने पति से अलग रहती है। जानकी बाई बड़े बेटे हीरो सिंह के साथ रहती थी। उसका पति अपने छोटे बेटे के साथ गांव के ही अलग मोहल्ले में रहता है।

रामकुमार एवं जानकी बाई दोनों शहडोल जिले में रह कर मजदूरी करते थे। रामकुमार के तीन बेटियां और 2 बेटे हैं। 12 नवंबर को शहडोल से मजदूरी कर शाम को प्रेमी प्रेमिका शहडोल जिले से अपने गांव आए। दोनों ऑटो से लमरू गांव तक आए। ऑटो में गांव का एक और व्यक्ति सवार था। तीनों ऑटो से उतरने के बाद पगडंडी से अपने गांव धुराधार पहुंचे। रामकुमार अपने घर ना जा कर अपनी प्रेमिका जानकी बाई के घर चला गया। रामकुमार का घर उसके प्रेमिका जानकी से 1.5 किलोमीटर दूर है। जानकी बाई के बेटे हीरो सिंह ने मां को रामकुमार के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। हीरो सिंह भी शादीशुदा है, उसकी एक बेटी भी है। मां के अफेयर के बारे में गांव चर्चा होने से हीरो सिंह गुस्से में था। दोनों को साथ में देख कर उसने रामकुमार पर डंडे से हमला कर दिया। प्रेमी को पीटता देख मां ने बेटे का साथ देते हुए दोनों ने डंडे से पीट-पीटकर रामकुमार की हत्या कर दी। इसके बाद मां बेटे ने मिल कर शव को रस्सी से घसीटकर घर से 200 मीटर दूर उप स्वास्थ्य केंद्र के पास फेंक दिया। पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पर्यटन तथा नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा 

*सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 15 दिसम्बर तक ड्राई रन किए जाने तथा विभिन्न विकास कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश*


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने मौका मुआयना कर जायजा लिया। इसके पूर्व उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में सर्किट हाऊस अमरकंटक में संक्षिप्त बैठक कर अमरकंटक क्षेत्र में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना तथा मध्यप्रदेश शहरी विकास निगम द्वारा अब तक कराए गए विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, पर्यटन विभाग तथा नगरीय विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने अमरकंटक में पर्यटन विभाग की प्रसादम योजना के तहत मेला ग्राउंड, सर्किट हाऊस तथा रामघाट परिसर में किए जा रहे विकास कार्यों तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों का मौका निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक सभी कार्यों को पूर्ण कर ड्राई रन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमरकंटक क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को फरवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को मौके पर कार्यों की जानकारी दी गई।

बारिश के बीच विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का कलेक्टर ने निरीक्षण कर लिया जायजा

*कृषक सुविधा तथा उपार्जन स्कंध को सुव्यवस्थित रखने के संबंध में दिए निर्देश*


अनूपपुर

खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में 21 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने आज बदले मौसम व रिमझिम हो रही बारिश के बीच अनूपपुर मण्डी स्थित उपार्जन केन्द्र तथा तुलसी वेयर हाऊस मेड़ियारास, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर दीपशिखा भगत, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक मधुर खर्द, नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा लाई गई उपज की वाहनों से स्कंध अनलोडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की जांच के साथ ही किसान पंजीयन तथा भण्डारण आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया। उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) में उपार्जित स्कंध के व्यवस्थित एवं सुरक्षित नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा तत्काल इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद तत्काल ही अमले द्वारा उपार्जित अनाज को व्यवस्थित रखने का कार्य किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित स्कंध का भण्डारण सुव्यवस्थित तरीके से हो, अन्यथा सभी जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण सुनिष्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों की सहायता और बैठक व्यवस्था तथा एफएक्यू के अनुरूप स्कंध के खरीदी के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तिरपाल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, मास्चर मीटर, गुणवत्ता परीक्षण उपकरण आदि की भी मौके पर जांच की। उन्होंने समितियों को शीतकालीन मौसम तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन स्कंध के सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दिए गए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget