नगर परिषद की दादागिरी बिना सूचना के कर दी नीलामी, निरस्त करने के लिए हुई शिकायत


अनूपपुर/जैतहरी

नगर परिषद जैतहरी के द्वारा वार्ड क्रमांक 8 शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के सामने बनी दुकानों में क्रमांक 6 नम्बर की दुकान की नीलामी पूर्व में गणेश नामदेव पिता कल्लू नामदेव वार्ड क्रमांक 9 के निवासी द्वारा 7 लाख 2 हजार में नीलामी की गई थी जिसकी राशि समय पर न देने की वजह से उक्त दुकान बिना किसी विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया न ही नगर परिषद के पार्षदो को कोई सूचना दी गई और गुप्त रूप से स्थानीय निवासी सुनील अग्रवाल वार्ड क्रमांक 6 निवासी को 3 लाख 28 हजार में नीलामी कर दी जिससे सभी पार्षद नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी जैतहरी से लिखित शिकायत करते हुए उक्त नीलामी को निरस्त करते हुए समस्त परिषद के पार्षदो को सूचना देते हुए उक्त दुकान की विधिवत पुनः नीलामी की जावे।


अज्ञात कारणों से 22 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या


अनूपपुर/डोला

रामनगर थाना अंतर्गत नगर परिषद डोला के रामनगर राममंदिर दफाई निवासी राजकुमार पिता रामजी उम्र 22 वर्ष जो दिनांक 26 जुलाई 2022 की दोपहर 12 बजे घर में अकेला था व माँ राजनगर गई हुई थी तकरीबन 4 बजे माँ जब राजनगर से लौटी तो देखा कि बेटा रेलिंग पाईप में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। बस्ती के  लोगों ने बताया कि शाम को जब अचानक घर से चीखने की आवाज सुनाई दी तो हम सभी घर की ओर गए जहां पर देखा कि राजकुमार फांसी के फंदे में लटका हुआ है व मां मूर्छित पड़ी हुई है जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी रामनगर थाने में दी गई वहीं मौके पर पहुंचे सउनि. धर्मेन्द्र महोबिया आरक्षक मदन पाटील द्वारा ग्रामीणों की मदद से बॉडी को उतरवाकर मौका पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया जहां पीएम के उपरांत बॉडी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जाएगा।

भवन जर्जर कभी भी हो सकता है हादसा, भय के साए में नौनिहाल सीख रहे पढ़ाई का ज्ञान


अनूपपुर

बच्चों के अच्छे विकास पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के पीछे बड़े पैमाने पर पैसा बहा रही है इस काम के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं ऐसे में बहुत सारे आंगनबाड़ी तो सुचारू रूप से संचालित होते हैं लेकिन कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं जिनकी स्थित देखकर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं अनूपपुर जिले के विकासखंड अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 51 कई वर्ष पुराना होने के कारण अत्यंत जर्जर और बदहाल हो चुका हैं इसके बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है जिसे नौनिहाल बच्चों के लिए सर पर खतरा मंडरा रहा है अधिक पुराना होने के कारण भवन के दीवार और छत क्षतिग्रस्त हो चुका हैं बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने लगता है वहीं देखरेख के अभाव में आंगनबाड़ी भवन का नींव कमजोर पड़ गया है आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की दर्ज संख्या अधिक है नौनिहाल बच्चों के पालकों ने बच्चों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए जर्जर भवन को तोड़कर नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं गांव में एक नहीं दो आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की आवश्यकता है ताकि आंगनबाड़ी के बच्चों को राहत मिल सके लोगों ने  बताया कि यह आंगनबाड़ी कई सालों से जर्जर पड़ी हुई है और आसपास बहुत गंदगी भी है   ना तो विभाग ध्यान दे रही है और ना ही पंचायत देखा जाता है कि कई सालों के जर्जर भवन में भी नौनिहाल बच्चे विद्या अध्ययन कर रहे हैं कभी भी कोई घटना घट सकती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया कि हमने कई बार विभाग को भी लिख कर दिया है और कई बार पंचायत को भी लिख कर दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैंआंगनबाड़ी केंद्र  छत कभी भी गिर सकती है कई बार ग्राम  पंचायत एवं जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे यह  अंदाज़ लगाया जाता है कि प्रशासन कितनीफिक्र है नौनिहाल जर्जर भवन में कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं आने वाले भविष्य में यदि कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है। नई आंगनवाड़ी केंद्र भवन की मांग के बाद कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र 51 संचालित है जिसमें बच्चे प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जर्जर भवन की मरम्मत व नव निर्माण को लेकर कई बार मांग व शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसे में भवन जर्जर होने के कारण पालक किसी अनहोनी को लेकर साए में रहते हैं और जर्जर भवन को लेकर हमेशा नौनिहालों की चिंता में बने रहते हैं।

*इनका कहना है*

हमने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 51  बेलिया बड़ी का भवन का निरीक्षण किया है बहुत ही जर्जर स्थिति में है जल्द से जल्द नई भवन का निर्माण कराया जाएगा।

*विनोद परस्ते जिला महिला बाल विकास अधिकारी अनूपपुर*

जर्जर भवन के बारे में हमने अपने उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया है और कई बार उन्होंने निरीक्षण भी किए हैं अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है

*श्यामा कुशवाहा सुपरवाइजर महिला बाल विकास*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget