समाचार 01 फ़ोटो 01

झूला खोलते समय हाइड्रा पलटा, ड्राइवर घायल, राजू द ग्रेट की बड़ी लापरवाही, बड़ा हादसा टला, कार्यवाही की मांग

अनूपपुर

जिले के नगर परिषद बरगंवा के अंतर्गत हनुमान मंदिर बरगंवा मैदान में आयोजित बरगवां मेला, जिसकी अवधि 14 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक निर्धारित थी, के दौरान बीच मेले में ही झूला खोलने का मामला सामने आने के बाद झूला संचालक राजू द ग्रेट की बड़ी लापरवाही को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मेले के बीच झूला हटाने के दौरान भारी हाइड्रा वाहन पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास  की जो दुकान मौजूद थी उनका नुकसान हुआ है उनकी भरपाई कैसे होगी गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से झूला संचालक की जल्दबाजी और नियमों की अनदेखी का परिणाम है। मेला समाप्त होने के पहले भीड़भाड़ में झूला खोलने से बड़ी घटना हो सकती थी, हाइड्रा के नीचे कई लोग दब सकते थे, गनीमत रही की हाइड्रा के नीचे कोई नही आया। मेला के शुरुआत होते ही राजू द ग्रेट के ऊपर कई आरोप लग चुके थे, झूला संचालक खुद कई अपराध में लिप्त और बाहर के अपराधी प्रवृत्ति के लोगो से झूला संचालन करवाना अपने आप मे सवाल खड़ा कर रहा था।

नगर परिषद से कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद बरगवां से मांग की है कि बिना अनुमति मेले के निर्धारित समय से पहले झूला खोलने वाले झूला संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।साथ ही भविष्य में ऐसे संचालकों को मेला संचालन की अनुमति न देने और जुर्माना/ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग उठ रही है।

पुलिस प्रशासन से भी हस्तक्षेप की अपील घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे को देखते हुए नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से भी मामले की जांच कर लापरवाह झूला संचालक पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सार्वजनिक आयोजनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजीर बन सके।

सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मेला 18 जनवरी तक स्वीकृत था, तो फिर बीच मेले में झूला खोलना न केवल नियमों के खिलाफ है बल्कि आम जनता की जान जोखिम में डालने जैसा कदम है। अब नगर परिषद और पुलिस प्रशासन  इस मामले में कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कार्यवाही करते हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

भालू के हमले से चरवाहे की मौत, बीमार भालू की भी हुई मौत, कुरकुरे खाने वाले भालू से दहशत का माहौल

शहडोल

जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र में जहां मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की भालू के हमले में मौत हो गई। वहीं कुछ ही घंटों बाद वही भालू बीमार अवस्था में मिला, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, जैतपुर वन परिक्षेत्र में लगातार आबादी वाले इलाके में घूम रहे एक अन्य भालू को लेकर वन विभाग ने रेस्क्यू की तैयारी शुरू कर दी है।

गोहपारू वन परिक्षेत्र के अटरिया जंगल में गुरुवार को मवेशी चराने गए चेतन यादव पर भालू ने अचानक हमला कर दिया था। हमले में चेतन यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के साथ-साथ भालू की तलाश शुरू की गई।

वन विभाग के अनुसार शुक्रवार को वही भालू घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर दिखाई दिया, जिसकी लगातार निगरानी की जा रही थी। निगरानी के दौरान यह स्पष्ट हो गया था कि भालू अस्वस्थ है। शनिवार को हालत बिगड़ने पर वन अमले ने भालू का रेस्क्यू कर उसे लफदा वन चौकी लाया, जहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। भालू के शव का पीएम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। 

इधर जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी क्षेत्र में पिछले दो महीनों से एक भालू लगातार आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे रहा है। भालू कई बार सड़क किनारे खड़े वाहनों से कुरकुरे खाते हुए भी देखा गया है। बीती रात भालू एक बार फिर रसमोहनी बाजार क्षेत्र में नजर आया, जहां वह सड़क पर खड़े एक वाहन पर चढ़ गया और उसमें रखे कुरकुरे खा लिए। वन विभाग की टीम पहले से ही भालू की निगरानी कर रही हैं। दो माह में भालू के हमलों से दो लोगों की मौत के बाद वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। डीएफओ श्रद्धा पेड्रो ने बताया कि रसमोहनी क्षेत्र में देखे गए भालू को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। रविवार रात पिंजरा लगाने की योजना है, ताकि भालू को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।

समाचार 03 फ़ोटो 03

घर में घुसकर मोटर सायकल में आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार, युवक पर दर्जनों मामले है दर्ज

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अनूपपुर नगरके वार्ड नं. 02 नदियाटोला में रहने वाली शीला तिवारी पति स्व. शहजाद अली के घर के अंदर एवं मोटर सायकल में आग लगाने वाले पुत्र शिव तिवारी उर्फ साहिल पिता शिव शंकर तिवारी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02,  नदिया टोला, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शीला तिवारी पति स्व. शहजाद अली उम्र करीब 37 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02,  नदिया टोला, अनूपपुर के व्दारा शनिवार को थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की वर्तमान मे वह अशोक पटेल के साथ रहती है जो पूर्व पति स्वर्गीय शहजाद अली से पैदा हुआ 20 वर्षीय पुत्र साहिल उर्फ शिव तिवारी के व्दारा दोपहर करीब 02 बजे घर के अंदर घुसकर माचिस से आग लगा दी गई और जलते हुये कपडे को घर के बाहर लाकर बाहर खड़ी मोटर सायकल होण्डा साईन क्र. एमपी-65 एमसी-9318 को भी आग से जला दिया गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 36/2026 धारा 296-बी, 326 (जी), 324(4), 351(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सउनि गोविन्द पनिका, सउनि सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्र. आर. रीतेश सिंह एवं अमित मराबी के टीम के व्दारा तत्काल आरोपी शिव तिवारी उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस व्दारा गिरफ्तार आरोपी शिव तिवारी उर्फ साहिल आदतन आरोपी है जिसके विरूद्ध से नकबजनी, चोरी, मारपीट, गाली गलौच, चोट पहुंचाना एवं धमकी देने के आधा दर्जन मामले पंजीबद्ध हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

टक्कर के बाद कोयला से लोड ट्रक में लगी आग, नेशनल हाइवे में लगा जाम, इंजन जलकर हुआ खाक

शहडोल

सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-43 पर शनिवार–रविवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब धुरवार टोल प्लाजा के पास कोयला लोड एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग लगते ही टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। इस घटना में ट्रक का इंजन पूरी तरह जल गया, हालांकि ट्रक में लोड कोयले तक आग नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ी क्षति होने से बच गई।

पुलिस के अनुसार कोयला लोड ट्रक बुढार से कटनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान आगे चल रहे एक ट्रैक चेसिस वाहन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक के इंजन में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। आग की घटना के कारण कुछ समय के लिए शहडोल–बुढार हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति निर्मित हो गई, क्योंकि घटना मुख्य हाइवे पर हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और हालात सामान्य कराए।

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस एवं दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि आग को समय पर नहीं बुझाया जाता तो ट्रक में लोड कोयले में भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

आपत्तिजनक बयान पर जताया कड़ा विरोध, भाजपा महिला मोर्चा ने फूल सिंह बरैया का फूंका पुतला 

शहडोल

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा ने शनिवार को शहडोल नगर के न्यू गांधी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने बरैया का पुतला फूंका और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने इस बयान को कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए।

जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने बताया कि कांग्रेस की भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया ने बलात्कार जैसे अपराध को जाति और धार्मिक मान्यताओं से जोड़ते हुए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों का जिक्र किया था, जो महिलाओं के लिए अत्यंत आपत्तिजनक था। इस बयान के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद” और “फूल सिंह बरैया मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और भाजपा नेता शामिल हुए।

भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने बरैया के बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मातृशक्ति की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी चरित्र वाली पार्टी करार दिया और पार्टी के अन्य नेताओं के पिछले विवादास्पद बयानों का जिक्र किया।

ये कांग्रेस विधायक कभी देश और समाज को तोड़ने की बात करते हैं, कभी हिंदू धर्म के प्रति घृणात्मक बातें करते हैं फिर भी इनका शीर्ष नेतृत्व के कान में जू तक नहीं रेंगती। ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाहे वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हों जो टंच माल बताते हैं, चाहे वो कमलनाथ हों जो महिलाओं को आईटम शब्द से अपमानित करते हैं और चाहे वे इनके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जो महिलाओं को शराबी बताते हैं। ऐसा प्रतीत होता है इस तरह के महिला विरोधी मानसिकता वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं होना इनके शीर्ष नेतृत्व की सहमति दर्शाता है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अवैध गिट्टी परिवहन पर कार्रवाई, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल, राजस्व का हो रहा नुकसान

अनूपपुर 

जिले के कोतमा पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर कार्रवाई की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर बिना टीपी (ट्रांजिट पास) के गिट्टी का परिवहन कर रहा था। जांच के दौरान चालक के पास वाहन, खनिज परिवहन अथवा स्वामित्व से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।।

इस एकल कार्रवाई के बाद क्षेत्र में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्रतिदिन बड़ी संख्या में अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली खुलेआम मुख्य सड़कों से गुजरते हैं, तो कार्रवाई केवल एक वाहन तक ही सीमित क्यों रही। नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि पुलिस, खनिज विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से नियमित जांच अभियान चलाएं, तो अवैध गिट्टी परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

अवैध रूप से हो रहे गिट्टी परिवहन से शासन को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की हालत लगातार खराब हो रही है और यातायात दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार भारी वाहनों की आवाजाही से आम नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार, सख्त और पारदर्शी कार्रवाई की जाए। 

इनका कहना है।

एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को बिना टीपी के गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। वाहन जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

*रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी, कोतमा*

समाचार 07 फ़ोटो 07

जांच के दौरान मर्यादा भूले जीएसटी अधिकारी, अमर्यादित व्यवहार नगर में फैला आक्रोश

अनूपपुर

जीएसटी विभाग की एक टीम कोतमा थाना क्षेत्र में खड़े एक ट्रक में लदे सामान के दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान टीम में शामिल कुछ अधिकारियों पर सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर पालिका द्वारा स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से बनाई गई दीवार, जिस पर स्वच्छता संदेश अंकित थे, उसी दीवार पर अधिकारियों द्वारा पेशाब किया गया। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई।

स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य को सार्वजनिक स्वच्छता नियमों का खुला उल्लंघन बताया। उनका कहना है कि जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी कानून का पालन सुनिश्चित करना है, यदि वही इस तरह का आचरण करेंगे तो समाज में गलत संदेश जाएगा। लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने पर संबंधित अधिकारियों की ओर से संयमित प्रतिक्रिया न देकर स्वयं को विभागीय अधिकारी बताकर बात को टालने का प्रयास किए जाने की चर्चा भी सामने आई है।

नगरवासियों और सामाजिक संगठनों का मानना है कि यह घटना कोतमा नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति असम्मान है। नगर में नियमित सफाई, जागरूकता अभियान और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर लगातार काम किया जा रहा है, ऐसे में इस तरह की हरकतें प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

मामले को लेकर नगर में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने जिला प्रशासन और जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

समाचार 08 फ़ोटो 08

विश्राम गृह में रसल वाइपर, सर्प प्रहरी छोटेलाल ने किया रेस्क्यू

अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह अनूपपुर, एकलव्य मॉडल रोड के मेन गेट के पास उस समय हड़कंप मच गया जब वहां खतरनाक रसल वाइपर सांप दिखाई दिया। इसकी सूचना एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम द्वारा तत्काल दी गई।

सूचना मिलते ही जिले के प्रसिद्ध सर्प प्रहरी छोटेलाल यादव मौके पर पहुंचे और सूझबूझ व सावधानी के साथ रसल वाइपर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेस्क्यू के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन एवं सर्प प्रहरी की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

समाचार 09 फ़ोटो 09

प्रकृति के संतुलन हेतु वनों को बचाए रखना आवश्यक, अनुभूति के माध्यम से बच्चों ने जाना जंगल का संसार

अनूपपुर

मध्यप्रदेश ईको पर्यटन बोर्ड द्वारा बच्चों के माध्यम से वन वन्यप्राणी प्रकृति के संतुलन बनाए रखने के लिए आयोजित अनुभूति शिविर का आयोजन अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वन चौकी किरर एवं अहिरगवा वन परिक्षेत्र के वन चौकी पडमनिया में विद्यार्थियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने किरर में आयोजित अनूभूति कार्यक्रम दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को जन्म से मृत्यु तक के समय में हमें ऑक्सीजन के साथ अन्य तरह की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती हैं जिसमें वनों में पाए जाने वाले विभिन्न तरह के वृक्षों का अत्यधिक महत्व है पेड़ पौधों के रहने से हमें स्वच्छ वातावरण के साथ ऑक्सीजन मिलता है जिससे हमारा जीवन स्वच्छ वातावरण में सफलतापूर्वक चल रहा है इसलिए वनों को काटने से बचाए रखना हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, वन विभाग के कर्मचारी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षकाओ की उपस्थिति में बच्चों को वन भ्रमण कर कर वनों के बारे में अवगत कराया गया इस दौरान बच्चों को किरर के जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण करती उड़न गिलहरी एवं अन्य तरह के पक्षियों को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया के साथ विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गई। 

विद्यार्थियों को वन वन्यप्राणियों के संरक्षण के साथ साफ सफाई स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ के माध्यम से संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम दौरान सम्मिलित विद्यार्थियों ने अनुभूति के माध्यम से प्राप्त जानकारी एवं वन भ्रमण दौरान प्रत्यक्ष देखने को मिले विभिन्न प्रकार के अनुभव से भविष्य में स्वयं एवं अन्य को अवगत कराने एवं बचाए रखने का संकल्प लिया दोनों स्थलों के कार्यक्रम में विद्यार्थियों से लिखित एवं मौखिक रूप से प्रश्नों के पूछे जाने एवं चित्रकला प्रतियोगिता खेल प्रतियोगिताओं में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।


विश्राम गृह में रसल वाइपर, सर्प प्रहरी छोटेलाल ने किया रेस्क्यू


अनूपपुर

जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह अनूपपुर, एकलव्य मॉडल रोड के मेन गेट के पास उस समय हड़कंप मच गया जब वहां खतरनाक रसल वाइपर सांप दिखाई दिया। इसकी सूचना एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम द्वारा तत्काल दी गई।

सूचना मिलते ही जिले के प्रसिद्ध सर्प प्रहरी छोटेलाल यादव मौके पर पहुंचे और सूझबूझ व सावधानी के साथ रसल वाइपर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सर्प को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेस्क्यू के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन एवं सर्प प्रहरी की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

आपत्तिजनक बयान पर जताया कड़ा विरोध, भाजपा महिला मोर्चा ने फूल सिंह बरैया का फूंका पुतला 


शहडोल

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों पर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा ने शनिवार को शहडोल नगर के न्यू गांधी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने बरैया का पुतला फूंका और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने इस बयान को कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए।

जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने बताया कि कांग्रेस की भांडेर सीट से विधायक फूल सिंह बरैया ने बलात्कार जैसे अपराध को जाति और धार्मिक मान्यताओं से जोड़ते हुए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों का जिक्र किया था, जो महिलाओं के लिए अत्यंत आपत्तिजनक था। इस बयान के विरोध में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद” और “फूल सिंह बरैया मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और भाजपा नेता शामिल हुए।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने बरैया के बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मातृशक्ति की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी चरित्र वाली पार्टी करार दिया और पार्टी के अन्य नेताओं के पिछले विवादास्पद बयानों का जिक्र किया।

ये कांग्रेस विधायक कभी देश और समाज को तोड़ने की बात करते हैं, कभी हिंदू धर्म के प्रति घृणात्मक बातें करते हैं फिर भी इनका शीर्ष नेतृत्व के कान में जू तक नहीं रेंगती। ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चाहे वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हों जो टंच माल बताते हैं, चाहे वो कमलनाथ हों जो महिलाओं को आईटम शब्द से अपमानित करते हैं और चाहे वे इनके प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जो महिलाओं को शराबी बताते हैं। ऐसा प्रतीत होता है इस तरह के महिला विरोधी मानसिकता वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं होना इनके शीर्ष नेतृत्व की सहमति दर्शाता है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget