अवैध गतिविधि पर कार्रवाई, तो पुलिस पर दबाव, सवालों के घेरे में लॉज संचालक, राजनीतिक संरक्षण

*आत्मदाह की धमकी सिर्फ दबाब*



अनूपपुर

चचाई क्षेत्र में वर्षों से कथित रूप से संचालित अवैध लॉज गतिविधियों पर जब पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की, तो अब उसी कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सवाल यह है कि जो लोग पहले अवैध रूप से कपल को ठहराने का काम करते रहे, पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराते रहे, अब वही लोग पुलिस पर उंगली क्यों उठा रहे हैं?

स्थानीय सूत्रों और पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सोनी लॉज में बिना सूचना और बिना वैधानिक प्रक्रिया के बाहरी व्यक्तियों को ठहराया जा रहा था। छापेमारी के दौरान मौके से दो कपल भी पाए गए, जो पुलिस के आरोपों की पुष्टि करता है। इसके बावजूद, कार्रवाई के बाद अब यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पुलिस ने अन्याय किया, जबकि पुलिस ने केवल अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।

क्षेत्र के पत्रकारों, समाजसेवियों व स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा लगातार थाना प्रभारी को अवगत कराया जा रहा था कि चचाई में इस प्रकार का अवैध लॉज कारोबार वर्षों से संचालित हो रहा है। यहाँ तक कि मीडिया प्रतिनिधि स्वयं मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी पुलिस को दे चुके थे।

पुलिस की छापेमारी और वैधानिक कार्रवाई से बौखलाए लॉज संचालक ने अब राजनीतिक दबाव और प्रभाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है।कभी मानवाधिकार की दुहाई, तो कभी प्रशासन पर आरोप—यह सब कार्रवाई से बचने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब गलत काम चलता है तब कोई शिकायत नहीं, और जब पुलिस कानून के तहत कार्रवाई करती है तो वही लोग खुद को पीड़ित बताने लगते हैं। समाजसेवियों और नागरिक संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से स्पष्ट और कठोर मांग की है कि—इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि संपत्ति सील करने और अवैध ढांचे पर बुलडोज़र जैसी कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून को चुनौती देने का साहस न कर सके।

कार्यवाही पर पुलिस की निष्ठा पर गलत सवाल क्यू किया जा रहा है, चचाई थाना पुलिस की इस कार्रवाई से यह संदेश साफ़ गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और चाहे कितने भी दबाव क्यों न बनाए जाएं, पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे हटने वाली नहीं है।

नशा के लिए इंजेक्शन लगाते वीडियो वायरल, नही हो रही कार्यवाही, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे है सवाल


शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र कल्याणपुर वार्ड नंबर 12 स्थित कोयलारी खोली मोहल्ले में रहने वाले सिराज खान पिता गुलजार खान के घर से बीती रात मोटर पंप चोरी हो गया। सुबह जब पीड़ित ने आसपास चोरी गए पंप की तलाश की, तो घर के पीछे कुछ युवक खुलेआम नशा करते नजर आए। आरोप है कि ये युवक हाथ में इंजेक्शन लगाकर नशा कर रहे थे।

पीड़ित सिराज खान ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने अनदेखी की। इसके बाद पीड़ित चोरी की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचा। सिराज खान का आरोप है कि पुलिस ने उनका आवेदन तो ले लिया, लेकिन उसकी पावती नहीं दी। इससे पीड़ित को यह आशंका है कि मामले में गंभीरता नहीं बरती जा रही है।

पीड़ित का कहना है कि कोयलारी क्षेत्र में खुले स्थानों पर दिन में युवा नशाखोरी करते हैं और रात के समय आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की नियमित गश्त न होने के कारण ऐसे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

सिराज खान ने नशा करते युवकों का वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने पुलिस को दिखाया। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नशाखोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए, नियमित गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके में कानून व्यवस्था बहाल हो सके।

खाना बनाने पर हुआ विवाद, डंडे से पति ने पत्नी को पीटा, घटनास्थल पर हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल 

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव से सामने आया है। नशे में धुत्त पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर जुर्म छुपाने के लिए मौत की झूठी कहानी गढ़ डाली। उसकी झूठी कहानी में साली ने पानी फेर दिया, जिससे वह सलाखों के पीछे पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार बरहा गांव निवासी दिनेश सिंह गोड 21 दिसंबर की रात नशे की हालत में घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने पत्नी शांति बाई से खाना बनाने की मांग की। पत्नी के मना करने पर वह आगबबूला हो गया। नशे में धुत्त दिनेश ने पास में रखी लाठी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बेरहमी से की गई पिटाई में शांति बाई की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात पत्नी के शव के बगल में आग जलाकर सोता रहा। सुबह होते ही उसने खुद को बचाने के लिए एक स्वांग रच डाला। गांव वालों को बताया कि पत्नी की मौत पेट दर्द के कारण हुई है और आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

तभी मृतिका की बहन यानी आरोपी की साली मौके पर पहुंच गई, उसने जब शांति बाई के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान देखे तो शक गहराया। साली ने तत्काल अंतिम संस्कार रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पति टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह गोड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि पूछताछ के दौरान मृतिका के बच्चे भी अपने आरोपी पिता को बचाने का प्रयास करते नजर आए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget