खाद के किल्लत से किसान परेशान खुलेआम बाजार में दुगने दाम पर हो रही खाद की  कालाबाजारी


उमरिया

जिले में रासायनिक उर्वरक की भरी किल्लत से किसान परेशान हैं । सहकारी संस्थाओं में उपलब्धता नहीं होने से किसान को खुले बाजार से बढ़ी हुई दरों में यूरिया और डीएपी खरीदने को मजबूर हैं ,यह दर खाद के कमी के कारण दोगुने दर पर बेची जा रही है। मालुम होवे की सहकारी समितियों में 270 रूपये की यूरिया खाद 400 से लेकर 500 रूपये में बेची जा रही है। बताया जाता है की सहकारी संस्थाओं में मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से यह समस्या पैदा हुई है। जिले में खाद की कालाबजारी रोकने में जिला प्रशासन पूर्णतः नकारा साबित हो रहा है। 

वर्तमान परिवेश में किसान उर्वरक खाद डी ए पी, यूरिया, फास्फोरस, जिंक आदि पर निर्भर है, जिसकी आपूर्ति मध्यप्रदेश शासन के व्दारा उमरिया जिले में खाद आपूर्ति नियमित रूप से न होने के कारण  किसानों के समक्ष चुनौती बन गयी है। मध्यप्रदेश शासन व्दारा सहकारी समितियों  के माध्यम से किसानों के लिए प्रदान किया जाता रहा है, लेकिन सहकारी समितियों को उनके मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान मजबूरी में बाजार से महंगे दर पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं।जिला प्रशासन से अपेक्षा है की सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने की आवश्यक पहल करेंगे।

सरकारी वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग, पद व पावर का दुरुपयोग


उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली में मध्यप्रदेश शासन के शासकीय पदो पर सुशोभित प्रशासनिक अधिकारियों के व्दारा शासकीय वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग किया जाता है।जबकि नियमत निजी कार्यों में शासकीय वाहनों का प्रयोग प्रतिबंधित है, फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों में यह नैतिक क्षमता ही कहा की शासकीय मापदण्डों के अनुरूप कार्य कर सकें। बताया जाता है की सरकारी  वाहनों में प्रशासनिक अधिकारियों के परिवार जन, इष्ट मित्र और जिसे यह चाहते हैं, सब कोई सैर सपाटे करते देखे जाते हैं।

आज ऐसी ही एक सरकारी गाड़ी  एम पी -17 सी सी 2964 जिसमें तहसील दार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट लगी हुई थी जिसमें साहब का परिवार बैठा हुआ था। इस प्रकार देखा जाये तो हर दिन अन्य अधिकारियों के सरकारी वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग जारी है। शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर व उमरिया जिले का यही हाल हैं। अपेक्षा है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी सरकारी वाहनों के बढ़ते निजी उपयोग पर अंकुश लगाने की पहल करेंगे।

नालियों में कचरा गंदगी की भरमार, नागरिक परेशान, बारिश में सड़कों पर आ जाता है गंदा पानी


अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर मे इन दिनों नगर प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई के प्रति लापरवाही बढ़ती जा रही है। जहां-तहां गंदगी की भरमार है। कोतमा नगर में कुल 15 वार्ड हैं। अधिकांस वार्डों में सफाई नहीं की जा रही है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण वार्डों की नालियां कचरें और गंदगी से पटी पड़ी हैं। जिससे यहां हल्की बारिश में ही पानी सड़कों पर आ जाता है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 2 के निवासी सविता सोनी, राधा सोनी, अभिषेक सोनी, मुकेश जैन आदि ने बताया कि महीनों से सफाई नहीं होती है । कई बार पार्षद को कहा गया लेकिन नहीं सुना जिसके बाद नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर लोगों ने स्वयं ही अपने आसपास की सफाई करना शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारी वार्ड में कब आते हैं लोगों को पता ही नहीं चलता। 

जानकारी के मुताबिक गोविंदा कॉलोनी में करीब एक वर्ष से नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। जिसके कारण नालियां कई जगह से चोक हो गई हैं और बाकी  कचरा और गंदगी भरी हुई है। जिससे यहां पर हमेशा दुर्गंध आती रहती है और हल्की सी बारिश में ही नालियों का पानी और कचरा सड़कों में और घरों के दरवाजे पर आ जाता है। जिससे उन्हें खासी परेशानी रही है। लेकिन नालियों में सफाई नहीं की जा रही है। जिससे दिन भर दुंर्गध आती रहती है। 

लेकिन नालियों से निकला कचरा किनारे में ही डाल दिया गया। जिससे बारिश होने पर वह कचरा फिर से नाली में चला गया जिससे फिर से नाली का पानी बाहर आने लगा। वहीं कोतमा नगर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके यहां पर नगर पालिका द्वारा साफ सफाई नहीं कराई जा रही है। उन्हें जब भी सफाई करानी होती है तो स्वीपरों को रुपए देकर की कार्य कराना पड़ रहा है।

नगर के विभिन्न वार्डों में कूडा दान रखे हैं लेकिन अधिकांश यह कूडा दान नालियों के किनारे रखे गए हैं। जहां पर आस पास के लोगों द्वारा कचरा फैका जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा यहां से कचरे को नहीं उठाया कराया जाता है। जिससे वह कचरा नालियों में बह जाता है और नालियां चोक हो जाती है। जिससे बारिश में नालियों का पानी और कचरा सड़कों पर आ रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget