दस्तावेज व रुपए जमा करने के बाद बिजली विभाग ने नहीं दिया विद्युत कनेक्शन


अनूपपुर

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कोतमा वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम लतार निवासी अमित तिवारी को नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया गया कि अमित तिवारी ने कंपनी द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज एवं शुल्क समय पर जमा कर दिए थे, इसके बावजूद उन्हें कनेक्शन देने से इंकार कर दिया गया।

कंपनी का तर्क है कि अमित तिवारी के भाई के नाम पर पहले से एक कनेक्शन मौजूद है, जबकि अमित का कहना है कि वे अपने भाई से अलग रहते हैं और अलग मकान में निवास करते हैं। इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें बार-बार चक्कर कटवाए और अंत में कनेक्शन देने से मना कर दिया। अमित तिवारी ने इस अनियमितता के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द नया विद्युत कनेक्शन देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कनेक्शन देना ही नहीं था तो दस्तावेज और पैसे क्यों लिए गए? अमित ने इसे उपभोक्ता के साथ अन्याय बताया है और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

बारिश के कारण 2 जिलो के कलेक्टर ने 2 दिन का किया अवकाश घोषित


अनूपपुर 

ज़िले में आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 7 जुलाई एवं 8 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम तथा छात्रहित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड) शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी।

वही उमरिया जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नालों में उफान एवं बाढ़ की स्थित के मद्देनजर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में आगामी 07 जुलाई एवं 08 जुलाई को अवकाश घोषित किया है,रविवार की देर शाम जारी आदेश में कलेक्टर ने भारी बारिश के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है।


पुलिया टूटी कार सहित बहा पूरा परिवार, महिला का शव बरामद


अनूपपुर

जिले में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर किरर घाट की सजहा पुलिया टूट गई। इस हादसे में एक कार पानी में बह गई। जिसमें एक पूरा परिवार सवार था। मौके पर बचाव दल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेटा मौजूद हैं। एसडीआरएफ की टीम समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य में लगी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि रात 10:45 बजे कर में सवार महिला 38 वर्षीय प्रीति यादव का शव बचाव दल ने ढूंढ निकाला है, वही तीन लापता है। बताया जाता है कि चंद्रशेखर यादव का परिवार अमरकंटक से वापस अपने गृह ग्राम किरर निवासी सजहा मे बनी पुलिया भारी बारिश के चलते टूट गई जिसकी चपेट में यादव परिवार आने से इसके बहाव में बह गया। कार में चंद्रशेखर यादव पत्नी प्रीति यादव के साथ दो बच्चे थे। पुलिस ने प्रीति यादव का शव बरामद कर लिया है। उनकी पति और दो बच्चों की तलाश जारी है। राहत और बचाव दल मौके पर कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार औढेरा गांव में के पास बने बाध के टूटने से अचानक पुलिया में पानी आने से यह घटना घटित हुई। 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget