30 लाख का ट्रकों के 6 इंजन, 20 कमानी पट्टे, गियर बॉक्स सहित अवैध कबाड़ ट्रक सहित जप्त


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से ट्रकों के 6 इंजन, 20 कमानी पट्टे, गियर बॉक्स सहित अन्य वाहन के महंगे पार्ट्स जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें करीब 30 लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए ट्रक का नंबर एमपी 18 जीए 3200 है और इसे गोरतरा निवासी 56 वर्षीय मुन्ना उर्फ यादवेन्द्र सराफ के पास से पकड़ा गया है। यह कार्रवाई तब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि गोरतरा के पास एक ट्रक कबाड़ का खेप लेकर आ रहा है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि इस मामले में हमने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पाया कि जब्त किए गए मशरूका की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। पुलिस ने कबाड़ के उद्देश्यों और इसकी गंतव्य के बारे में भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कबाड़ कहां से आया और इसकी बिक्री का नेटवर्क क्या है। यह संभव है कि कई और लोग इस गिरोह में शामिल हों सकते हैं। थाना प्रभारी ने कहा पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये वाहन के पार्ट्स किससे संबंधित हैं और क्या ये चोरी के हैं और कहां से चोरी हुई है। शहडोल जिले के बुढार एवं सोहागपुर क्षेत्र के बाईपास एवं वार्ड नंबर 1 में कबाड़ के अवैध दुकानें लंबे समय से संचालित हैं। पुलिस ने समय-समय पर इन पर कार्रवाई की, लेकिन कबाड़ माफिया मानने को तैयार नहीं हैं।

 पेड़ में चढ़कर जानवरो के लिए तोड़ रहा था पत्ते, करेंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में 72 वर्षीय बुजुर्ग लोटन यादव की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कुंडेली गांव में उस समय हुई जब वे अपने मवेशियों के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्तियां तोड़ने गए थे। पत्तियां तोड़ते समय वे 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि लौटन यादव सोमवार की सुबह अपने मवेशियों के लिए चारों तरफ चराई करने निकले थे। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे, तो हमने उनकी तलाश शुरू की। गांव के बाहर कुंडेली के एक पेड़ के नीचे उनके शव को देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया रात होने की वजह से पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

जैतपुर थाना प्रभारी जिया-उल-हक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बुजुर्ग करंट की चपेट में आ गए थे। हमने मर्ग कायम कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की सुबह किया गया और इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

कुंडेली गांव के निवासी इस घटना से गहरे दुखी हैं। एक स्थानीय निवासी अमृत ने कहा लोटन एक बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनकी मौत ने पूरे गांव को दुख में डाल दिया है। हम सभी उनके परिवार के साथ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह अकेले ही मवेशियों को लेकर निकले थे, उनके साथ कोई नहीं था। इसकी वजह से घटना की जानकारी तुरंत नहीं मिल पाई। जब वह रात में घर नहीं आए तब तलाश की गई तब घटना का पता लग पाया है।

बोलेरो से कुचलकर जान से मारने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपियों को, पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा नगर शुक्ला ढाबा के पास घटित घटना में कोतमा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को 24 घन्टो के भीतर किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त किया गया हैं। 15 जून 25 को दरम्यियानी रात में थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत NH-43 शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर बैठकर खाना खा रहे कोतमा नगर के युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर जानबूझकर अमन नामदेव नामक युवक को जान से मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर की बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिये एवं घीसटकर करीब 30-40 कदम ले गये व गाडी को स्पीड मे भगा ले गये थे।

बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई थी उक्त घटना पर 15 जून 2025 को थाना कोतमा में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अज्ञात व्यक्तियों की पहचान संदीप साहू पिता पीथल दास साहू निवासी बहरहा थाना गोहपारू जिला शहड़ोल ,कुलदीप यादव पिता रामसुमन यादव निवासी ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहड़ोल हाल वार्ड क्र. 17 शहडोल , शिवम सिंह पिता शिवनाथ सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर जिला शहड़ोल के रूप में हुए जिनको थाना कोतमा पुलिस द्वारा 24 घण्टो की भीतर पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बोलेरो वाहन एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया है। उक्त तीनो गिरफ्तार आऱोपियों को न्यायालय कोतमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी जेल वारंट पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget