मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कार्यवाही


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे चौकी द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई एवं एक दर्जन से अधिक वाहनो को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर पाए जाने पर वाहन चालको पर जुर्माना लगाया गया । कार्यवाही  का उद्देश्य  साइलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहन चालको पर कार्यवाही कर आमजन को सुरक्षित यातायात मुहिया कराना है । मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनो पर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

 रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर 3 वाहन जब्त 


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु खनिज विभाग द्वारा आज तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बम्हनी तथा लोहासुर क्षेत्र अतर्गत 02 वाहन जिनके ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 18 एए 8256 तथा एमपी 18 एए 5337 को खनिज रेत अवैध उत्खनन करते हुए जब्त किया गया। साथ ही एक वाहन थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगडुमरा से खनिज रेत अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाये जाने पर जब्त किया गया। जब्तशुदा वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा 01 जून 2025 से 10 जून 2025 तक कुल 16 वाहनों को जब्त किया गया है तथा प्रकरण दर्ज किया जाकर न्यायालय कलेक्टर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है।

 सीएम के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ने श्री कल्याण सेवा आश्रम में सौजन्य की मुलाकात


अनूपपुर

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में छत्तीसगढ़ शासन के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी डाक्टर रवि कांत मिश्रा ने श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया श्री मिश्रा को हिमाद्री स्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थल अमरकंटक है जो मध्य प्रदेश में स्थित है, जहां पर तीन तरफ से छत्तीसगढ़ की सीमा जुड़ती है, प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ श्रद्धालु गण मध्य प्रदेश के अमरकंटक दर्शन एवं पर्यटन की दृष्टि से आते हैं, इसलिए अमरकंटक के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ बॉर्डर इलाकों में छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से जो भी मूलभूत सुविधाएं यात्रियों को श्रद्धालुओं को मुहैया किया जा सके उसके लिए कार्य किया जाए जैसे कि मध्य प्रदेश अमरकंटक का छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा से व्यवसायिक एवं यात्रा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है, अमरकंटक का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड है, जहां से लाखों की संख्या में साल भर में भक्तगण आते हैं, अमरकंटक इसलिए छत्तीसगढ़ शासन की सीमा में जो भी सड़क मार्ग है, उसको सुरक्षित किया जाए एवं अन्य भी जन उपयोगी सुविधाओं को विकसित किया जाए, जिसका विशेष कर्तव्य निष्ठ अधिकारी डॉ रविकांत मिश्रा ने स्वामी को आश्वासन दिया कि जो भी संभव मदद होगी या आपके जो भी सुझाव है, उसको पूरा करने में पुरजोर प्रयास किया जाएगा, मिश्रा ने कल्याण सेवा आश्रम में स्थित मंदिर में विशेष पूजा अर्चन की तत्पश्चात मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ की ओर रवाना हो गये।।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget