तीन अनाथ भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत, घायल किशोरी का इलाज जारी


शहडोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसुकली मे बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं मे छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बहन को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ बनसुकली मे रहती थी। ये तीनो अनाथ थे। मंगलवार को अचानक इन सभी ने खेत पर बने मकान के पास कुएं मे एक साथ छलांग लगा दी। इस हादसे मे रितेश बैगा (छोटा भाई) और अंजू बैगा (बड़ी बहन) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को निकाला गया। समय रहते किये गए प्रयास की वजह से एक युवती की जान बच गई।

*अनाथ थे तीनों बच्चे*

बताया गया है कि ये तीनों बच्चों के माता-पिता नहीं थे। समझा जाता है कि आर्थिक तंगी या अकेलेपन के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।।इस बीच सीधी जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दो बच्चों के शव बरामद कर लिये गए हैं। घटना की विवेचना और आगे की कार्यवाही जारी है।

अज्ञात हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, कुचलने से पिता पुत्र की हुई मौत


शहडोल 

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में जगमल गांव के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भगवान दिन दुबे (60) और उनके पुत्र लकी दुबे (32) मोटरसाइकिल पर सवार होकर रीवा में रिश्तेदारी के लिए जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब पिता-पुत्र की मोटरसाइकिल शहडोल-रीवा मार्ग पर जगमल गांव के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तुंरत पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक पिता-पुत्र दोनों बरौधा के वार्ड नंबर 9 के निवासी थे। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि अज्ञात हाइवा वाहन ने बाइक सवार दोनों को कुचला और वहां से फरार हो गया। पुलिस अब हाइवा वाहन की तलाश कर रही है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 समाजिक कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट व लूट, मोबाइल व बैग लेकर फरार हुए बदमाश, पुलिस कर रही हैं जांच


शहडोल 

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक स्थानीय सोशल वर्कर प्रकाश राव के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बीती रात लगभग 11 बजे फतेहपुर गांव के समीप घटी, जब प्रकाश राव मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। बदमाशों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उन्हें कार में बैठकर मारपीट की और उनके पास मौजूद मोबाइल फोन तथा बैग लूट लिए।

प्रकाश राव, निवासी सिंहपुर, एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और स्थानीय समुदाय में उनकी अच्छी छवि है। उन्होंने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। प्रकाश राव जब शहडोल से सिंहपुर जा रहे थे, तब चार बदमाश एक कार में सवार होकर आए। उन्होंने प्रकाश की बाइक के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और उसे रुकने के लिए मजबूर किया। इसके बाद, उन्होंने प्रकाश के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सामान लूट लिया। पुलिस ने बताया कि इस मार्ग पर रात के समय वाहनों की आवाजाही कम रहती है, जो इस प्रकार की घटनाओं को बढ़ावा देती है।

पीड़ित की शिकायत पर हमने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्हें चोट आई है और हम आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हम सतर्क हैं और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए अधिक प्रयास करेंगे। स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, यह घटना हमारे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। हमें अपने सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहना होगा। वहीं, कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि आरोपी जल्दी ही पकड़े जाएंगे। इस लूट की वारदात ने यह सवाल उठाया है कि क्या स्थानीय प्रशासन और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget