सैकड़ों परिवार के घर होंगे बर्बाद, सड़क चौड़ीकरण के लिए नपा ने गरीबों के घर तोड़ने का नोटिस 

किससे करे फरियाद, कांग्रेसी पार्षदों मौन, लोगो मे आक्रोश*


शहडोल

जिले में सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के किनारे बने लगभग 2 सौ मकानों को तोड़ने का धनपुरी नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मिलने के बाद से लोगों की नींद उड़ गई है। जीवन भर मेहनत कर पाई पाई जोड़कर बनाए गए मकान अब रह वासियों के हलक में फंसकर रह गए हैं।बड़ी मुश्किल से बना मकान अब तोड़ने के लिए विवश होना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों के पास पूर्व में निर्मित मकानों को तोड़ने की व्यवस्था भी नहीं है, फिर वह नया मकान बनाएंगे कहां से। इन सड़क किनारे बसे परिवारों की फरियाद सुनने वाला भी कोई नहीं है उम्मीद की जा रही थी कि विपक्ष की भूमिका निभा रहे उनके वार्ड से निर्वाचित कांग्रेस पार्षदों द्वारा नगर पालिका की इस मनमानी का विरोध किया किया जाएगा लेकिन वह तो ऐसा लगता है की घूंघट डालकर बैठ गए हैं वजह जो भी हो कांग्रेस पार्षदों की इस बेरुखी से वार्ड वासी सकते में नजर आ रहे हैं। 

धनपुरी में सड़क किनारे बने मकानों को तोड़ने की नोटिस मिलने के बाद लोग परेशान है लेकिन आश्चर्यचकित भी हैं कि आखिर कैसे नगर पालिका के अनैतिक कार्य में कांग्रेस के पार्षद भी साथ दे रहे हैं। दरअसल जिस क्षेत्र के लोगों को घर तोड़े जाने की नोटिस जारी किया गया है उस क्षेत्र में कांग्रेस के पार्षदों की संख्या 4 से 5 है। कांग्रेस के पार्षद भी चुप्पी साधे बैठे हैं और इस गैर जरूरी कार्य का विरोध नहीं कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता से आस लगा रखी है कि वह इस मामले में अपने पार्षदों को नसीहत देकर स्वयं भी कुछ ठोस पहल जरूर करेंगे वरना धनपुरी के कांग्रेस पार्षदों है तो चुनाव के बाद से ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था।

*जरूरी नहीं है रोड का चौड़ीकरण*

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा अमरकंटक राजमार्ग के नाम पर किस सड़क को चौड़ीकरण किए जाने का प्रस्ताव नगर पालिका द्वारा लाया गया है क्योंकि नगरीय आबादी क्षेत्र है इसलिए यहां पर डिवाइडर लगाकर मॉडल रोड बनाया जाना है लेकिन जैसी कि जानकारी सामने आ रही है कि एमपीआरडीसी अमरकंटक मार्ग का निर्माण कर रही है और यह मार्ग देवहरा होकर निकलेगा। इसका तात्पर्य है कि शहडोल से जिन लोगों को अमरकंटक जाना होगा उन्हें धनपुरी आने की आवश्यकता नहीं होगी। वह बुढार मैं प्रवेश करने के पहले ही रुंगटा कालरी होते हुए अमलाई रेलवे स्टेशन के सामने से देवहरा होते हुए अमरकंटक जाएंगे। धनपुरी नगर पालिका ने अमरकंटक मार्ग के नाम पर जिस सड़क के चौड़ीकरण का काम हाथ में लिया है वह सड़क धनपुरी के बाहर निकालने के साथ ही समाप्त हो जाएगी। क्योंकि उससे आगे खदानें हैं और खदानों के बीच से आम रास्ता नहीं बनाया जा सकता है। कालरी के बीच का रास्ता सिर्फ उन वाहनों के लिए है जिससे कोयल का परिवहन होता है।

*... तो बने बायपास रोड*

 स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मॉडल रोड के नाम पर लोगों के घर गिराने पर आमादा नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं ने आनन फानन में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर लोगों के घर गिराने का निर्णय तो ले लिया लेकिन यह कतई आवश्यक नहीं है। यदि स्टेट हाईवे ही बनाना है तो आबादी के बाहर बाईपास रोड का निर्माण किया जाना चाहिए जिससे नगर के विकास को गति मिलेगी और लोगों को आर्थिक क्षति का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। बायपास रोड बनाने का प्रस्ताव देने के बजाय नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं ने अपनी खुद की कमाई के फेर में आम नागरिकों की संपत्ति और जीवन को खतरे में डालने का दुश्चक्र रचा है जिसका स्थानीय नागरिक पुरजोर विरोध करने को तैयार हैं।

*लोगों में आक्रोश*

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद धनपुरी को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर धनपुरी वासियो के मकानों को तोड़ा गया तो वे इसका विरोध करेंगे, और आंदोलन होगा। धनपुरी नगर के लोग लंबे समय से उन मकानों में निवास कर रहे हैं जिन्हें तोड़ने के लिए नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है।

*कांग्रेसी वार्ड इसलिए नोटिस दिया*

 बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास स्थित नरगड़ा नल के पास से लेकर चार नंबर तक सभी वार्ड कांग्रेस के हैं, और यही कारण है कि नगर पालिका परिषद द्वारा इन वार्डो के निवासियों को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी चार वार्डो में 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कांग्रेस समर्थक है, और यही कारण है कि कांग्रेस का समर्थन करने की वजह से लोगों को परेशान करने की नीयत से मकान तोड़ने का नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि अब कांग्रेस ने ही लोगों का साथ छोड़ दिया है और उन्हें बेघर होते हुए देखने को तैयार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

 *होगा बड़ा विरोध*

यदि नगर पालिका परिषद द्वारा नोटिस वापस नहीं लिया जाता है और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर धनपुरी नगर वासियों के मकान तोड़े जाते हैं तो बड़ा आंदोलन होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर वे सभी लोग निरंतर एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। एक जानकारी के अनुसार लगभग 200 परिवारों को यह नोटिस जारी किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मकान यदि तोड़े जाते हैं तो धनपुरी नगर पूरी तरह से उजड़ जाएगा। इस मामले पर भी गंभीरता से नगर पालिका परिषद को ध्यान देना चाहिए। उधर कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह का कहना है कि वह किसी पर भी अन्याय नहीं होने देंगे और जारी किए गए नोटिस को लेकर पुरजोर विरोध करेंगे।

ताप विद्युत गृह ने 200 दिन तक लगातार किया बिजली उत्पादन, दर्ज किया शानदार प्रदर्शन


अनूपपुर

मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत संचालित तप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक-5 ने 01 अक्टूबर 2024 से 18 अप्रैल 2025 तक लगातार 200 दिन तक बिजली उत्पादन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। इस दौरान इकाई ने 99.73% प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के साथ 98.09% पी. ए. एफ. एवं 8.98% ऑक्सिलियरी खपत के स्तर पर परिचालन किया।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) मिहिरेंद्र भानवाकर ने इकाई के सभी अभियंताओं एवं कर्मियों को उनकी समर्पित सेवा और तकनीकी दक्षता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

तप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता श्री नवीन अहमद एवं अधीक्षण अभियंता पी. सी. निवारे के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर कंपनी के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) एस. सी. चौधरी ने चचाई में स्थापित की जा रही 660 मेगावाट क्षमता की सुपरक्रिटिकल इकाई की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 33 केवी स्विचयार्ड, 220 केवी पैनल और एफसीयूआर बिल्डिंग के निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जा रहे हैं।

कार बनी आग का गोला, कूदकर बचाई जान, विवाह की खरीदारी करके लौट रहा था परिवार


अनूपपुर

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। इस दौरान मोहल्ले वालों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाई। मौक पर कोतवाली प्रभारी पहुंच कर स्थिति का निरिक्षण किया।

बताया जाता है कि ग्राम बिजौड़ी से अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 8 में कपड़े की दुकान से विवाह समारोह की खरीदारी करने रविवार की रात 8 बजे परिवार आया था जो अपने वाहन क्रमांक एमपी 65 सी 3918 से वापस ग्राम बिजौडी जाने के लिए परिजन बैठ ही रहें थे कि अचानक कार का इंडिकेटर, वाइजर अपने आप चलने लगे फिर स्टेरिंग के पास से आग निकलने लगी जिसे देख चालक गाड़ी से कूद गया और देखते देखते आग पूरी तरह गाड़ी को अपनी चपेट ले लिया। लोगों ने नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के लिए सूचना दी किंतु वहां मेंटेनेंस के कारण उपलब्ध नहीं हो सका। इस दौरान मोहल्ले वालों ने अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया हैं कि कार कल ही गाड़ी मेंटेनेसे वापस आई थी। इस आगजनी में कार के बगल में खड़ी एक अन्यन कार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह कार को भी नुकसान होने की जानकारी मिल रहीं हैं। वाहन वल्देव प्रसाद पटेल निवासी गोविंदा कालरी अनूपपुर का बताया जा रहा हैं। जिसे प्रशांत पटेल चला रहे थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget