समाचार

महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकना जरूरी, विशेष पुलिस महा निदेशक

शहडोल

संभाग प्रभारी एवं विशेष पुलिस महा निदेशक (तकनीकी सेवाएं) योगेश मुद्गल ने शहडोल संभाग के पुलिस अधिकारी की बैठक ली। बैठक में विशेष पुलिस महा निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  एससी एसटी और महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकना जरूरी है।  उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बेहतर कार्य करे। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में  जो नाबालिक बच्चे लापता हैं उनकी तलाशी  कार्य तेजी से करें। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों को सुरक्षित महसूस करना है इसके लिए हमें मजबूत और सख्त कदम उठाने होंगे। बैठक में कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाएं तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही भी करें। 

बैठक में गंभीर अपराधों और बार-बार अपराध करने वालों की जमानत रद्द करने, लाउडस्पीकर के उपयोग पर नियंत्रण रखने और साइबर अपराध को लेकर लोगों को जागरूक करने की योजनाएं बनाई गईं। पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि हमें हर स्तर पर अभियान चलाने होंगे ताकि अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सही तरीके से लागू किया जा सके।  शहडोल संभाग के सभी थानों में जब्त किए गए वाहनों और पुराने ई-वेस्ट को हटाने के लिए भी विशेष अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में शहडोल जोन के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, शहडोल के एसपी रामजी श्रीवास्तव, उमरिया की एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू और अनूपपुर के एसपी मोती उर रहमान शामिल हुए।

समाचार

नरवाई जलाने पर जुर्माने की होगी कार्यवाही

शहडोल

कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से नरवाई न जलाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है । लोगो को बताया जा रहा है कि नरवाई जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, इससे मिट्टी की उर्वरता घटती है और लाभकारी कीटाणु नष्ट होते हैं। प्रचार वाहन के माध्यम से लोगो को नरवाई प्रबंधक के उपाय जैसे किसान भाई कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ अनिवार्य रूप से स्ट्रा मेनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) अथवा भूसा मशीन (स्ट्रा रीपर) का प्रयोग करें, जिससे नरवाई जलेगी नहीं, जीवांश खाद में बदलेगी, नरवाई के समुचित प्रबंधन हेतु किसान भाई भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा विकसित पूसा डिकम्पोजर का प्रयोग करें, नरवाई युक्त, खेत में जायद फसल बीने हेतु हेप्पी सीडर से सीधी बुआई करें अथवा रोटावेटर चलाकर सामान्य सीड ड्रिल से बुआई कर सकते हैं, नरवाई प्रबंधन में सहायक अन्य कृषि यंत्र जैसे मल्वर, रीपर कम्बाईडर, सुपर सीडर, आदि का उपयोग करनेेेेेे एवं नरवाई में आग लगाने से होने वाले नुकसान व नरवाई जलाने पर जुर्माने की कार्यवाही संबंधित अन्य जानकारिया प्रदान की जा रही है।

समाचार 

10 स्थानों पर कार्यवाही, अवैध शराब जप्त

शहडोल 

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अभियान के अंतर्गत दिनांक 02 मई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 10 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्यवाही में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 20 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 6,520 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

समाचार

पुलिस ने की सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही

शहडोल

थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत 02 मई 2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय बाजार के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी उदा नायक पिता बल्ला नायक निवासी ग्राम रोहनिया, थाना गोहपारू, शहडोल के कब्जे से सट्टा खिलाने से प्राप्त नगदी 1,330 रुपये एवं एक अदद् सट्टा पर्ची एवं पेन जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

समाचार 

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री भ्रमण

अनूपपुर

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर 05 मई को शाम 5 बजे मण्डला जिले से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगी एवं रात्रि 9 बजे सर्किट हाऊस अमरकंटक पहुंचेंगी व अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगी। अमरकंटक में 06 मई को प्रातः 8 बजे मां नर्मदा मंदिर में पूजन करेंगी। दोपहर 12 बजे अमरकंटक से सर्किट हाऊस सतना, जिला सतना के लिए प्रस्थान करेंगी तथा शाम 6 बजे सर्किट हाऊस सतना पहुंचेंगी।

बिजली चोरी पर एसईसीएल विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो इलेक्ट्रिक फोरमैन निलंबित


अनूपपुर

जिले के एसईसीएल की कॉलोनियों में बिजली चोरी के प्रकरणों पर विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सख़्ती दिखाई है । अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत पर कंपनी के जमुना-कोतमा क्षेत्र के दो इलेक्ट्रिक फोरमैन को एरिया प्रबंधन ने आज निलंबित कर दिया है । विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से एरिया के जमुना टाउनशिप में लगातार अवैध बिजली कनेक्शन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी । बताया जाता है कि टाउनशिप में अवैध रूप से रह रहे लोग तथा कार वाशिंग , तथा अन्य कई दुकानदार आदि अवैध कनेक्शन का उपयोग कर एसईसीएल को करोड़ों का चुना लगा रहे थे । इनसे खदानों की विद्युत सप्लाई लाईन भी प्रभावित होती थी । 

इस प्रकार की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सतर्कता विभाग ने सभी संचालन क्षेत्रों को पॉवर ऑडिट कर वास्तविक विद्युत आवश्यकता को परखने का निर्देश दिया था साथ हीं अवैध कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से बंद करने तथा जिम्मेदारों के विरुद्ध सख़्त कारवाई के निर्देश जारी किए थे । एसईसीएल विजिलेंस टीम के कड़े रूख से सभी संचालन क्षेत्रों ने अवैध बिजली कनेक्शनों पर तत्काल एक्शन लेना शुरू कर दिया  है ।

आकाशीय बिजली व भयंकर आंधी तूफान का की चपेट में आने से दो लोगो की हुई मौत

*बुढ़ार व जैतपुर थाना क्षेत्र की घटना*


शहडोल 

जिले में शनिवार दोपहर से शुरू हुए मौसम के बदलाव ने भयंकर आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली के साथ तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिले में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो बेजुबान जानवर भी इसकी चपेट में आ गए।

दोपहर की पहली घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में हुई, जहां 13 वर्षीय बालिका आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बच्ची खेत में खेल रही थी। उसकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक का माहौल है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जैतपुर थाना क्षेत्र के दरशिला गांव में एक और दर्दनाक घटना हुई। 60 वर्षीय संत राम पाव, जो कि अपने खेत में सब्जियों की देखभाल के लिए सोए हुए थे, आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। पुलिस ने पुष्टि की है कि उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

इसी दौरान, बुढार के चंगेरा गांव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बेजुबान जानवरों की मौत हो गई। इस घटना ने ग्रामीणों को और भी चिंतित कर दिया है, क्योंकि मौसम की इस अप्रत्याशित स्थिति से फसल और पशुधन को भी खतरा है। पुलिस ने इन दोनो मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा कि बुजुर्ग की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। मामले पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव अस्पताल लाया गया है, जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, शहडोल में अचानक आए इस मौसम परिवर्तन की वजह से बारिश और गरज के साथ आंधी का खतरा बढ़ गया था। विभाग के एक अधिकारी ने बताया, इस प्रकार के अचानक मौसम परिवर्तन के दौरान लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हमारी सलाह है कि ऐसे समय में खुले स्थानों से दूर रहें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget